Dark Mode
  • day 00 month 0000
सड़िया बुलूकिया यूट्यूब पर 5 करोड़ के पार, पवन सिंह और शिवानी की खट्टी-मीठी केमेस्ट्री जीत रही दिल

सड़िया बुलूकिया यूट्यूब पर 5 करोड़ के पार, पवन सिंह और शिवानी की खट्टी-मीठी केमेस्ट्री जीत रही दिल

 

Sadiya Bulukiya Crosses 56 Million views on YouTube: पवन सिंह और क्वीन शालिनी के भोजपुरी सॉन्ग "सड़िया बुलूकिया" ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह हर जगह छाए रहते हैं। फिर उनकी फिल्में हो या म्यूजिक वीडियो। जिससे पवन सिंह का नाम जुड़ जाता है वो सुपरहिट हो जाते हैं। इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह का रोमांस और डांस देखकर फैंस इंप्रेस हो रहे हैं। पवन सिंह का तीन महीने पहले भोजपुरी सॉन्ग सड़िया बुलूकिया आया था जो अभी तक लोगों के दिल में छाए जा रहा है। और इसे देखने का सिलसिला लगातार जारी है।

 

सड़िया बुलूकिया पांच करोड़ के पार
भोजपुरी सॉन्ग 'सड़िया बुलूकिया' में पवन सिंह और शिवानी सिंह की केमेस्ट्री को वीडियो में बहुत पसंद किया जा रहा है। सभी दर्शक इनके डांस से काफी इंप्रेस्ड हैं। इसमें दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिख रहे हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 56 मिलियन (5 करोड़ 60 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 21 जून को ये गाना रिलीज हुआ था। इस गाने के लिरिक्स निक्की निहाल ने लिखे हैं।

 

सड़िया बुलूकिया के फैंस हुए दीवाने
भोजपुरी सॉन्ग 'सड़िया बुलूकिया' के गाने के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी की आन बान शान पवन भैयाजी. वहीं दूसरे ने लिखा-बहुत दिन बाद अइसन फ्लेवर आइल बा बॉस, जान जी। एक ने लिखा- जियो गर्दा उड़ा दिहाला. जय हो जय हो। बता दें कि पवन सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?