
उपचुनाव में इन मंत्रियों के बयान रहे चर्चा में
-
Anjali
- November 12, 2024
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर कल 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली है। इसमें एक सीट पर देवली उनियारा भी है। इस विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में प्रदेश सरकार में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सोमवार को प्रचार किया। इस दौरान एक महिला ने उन से पानी की मांग की जिस पर मंत्री ने कहा, “वोट देने की जरूरत नहीं, जहां देना वहां देना, राजेंद्र गुर्जर हारे या जीते सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा”।
प्रचार करने के लिए चौधरी टोंक जिले में आने वाली देवली में चंदाली गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उनके संबोधन के बीच एक महिला ने पानी को लेकर आवाज उठाई तो मंत्री को यह बात पंसद नहीं आई। इसी के बाद महिला भी पानी की समस्या को लेकर मंत्री से उलझ गई। वायरल वीडियो में पहले कन्हैया लाल चौधरी कहते हैं कि तुम्हारे चिल्लाने से काम नहीं होगा, मेरे कहने से काम होगा मैं समझूंगा तभी काम होगा।
मंत्री कन्हैया लाल का फूटा गुस्सा
इसी बीच महिला बोली पब्लिक नहीं चिल्लाएगी तो आप सुनने वाले भी नहीं हो। मंत्री कन्हैया लाल महिला पर नाराज होते हुए फिर से बोलते हैं तुम्हारे लिए कोई काम करवाना है तो बोलो। मैं बहस करने नहीं आया। राजेंद्र जीतेंगे या हारेंगे इस से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, हमारी काम करने की इच्छा नहीं होती तो यहां नहीं आते। 5 साल पहले तुमने जिस आदमी को चुनकर भेजा उससे क्यों नहीं पूछा पैसा कहां गया उसने चौकीदारी क्यों नहीं की।

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह का बड़ा ऐलान
वहीं दूसरी ओर आखिरी दिन चुनाव प्रचार करने पहुंचे गजेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के समर्थन में खींवसर में चौराहे पर आम सभा को संबोधित करते हुए बड़ा चैलेंज किया। गजेंद्र सिंह ने खींवसर में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा- 'अगर खींवसर हार गए तो मैं सिर और मूंछे मुंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा'। चिकित्सा मंत्री जनसभा में हार जीत को लेकर इस बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव, राजनेता अपने क्षेत्र में जीत दर्ज करने के लिए कई तरह के दावे करते हुए नजर आते हैं। और अमूमन हर बार इस तरह के दावे देखने को मिलते भी हैं। पूर्व में चुनाव के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने भी मंच से दावा किया था कि अगर वे सीट नहीं जीत पाए तो इस्तीफा देंगे और जब जीत नहीं मिली तो किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया।

सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
सोमवार को देवली उनियारा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में मंत्री कन्हैया लाल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनता के बाच पहुंचे। देवली उनियारा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस ने के सी मीना को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हुए नरेश मीणा ने निर्दलीय ताल ठोक दी है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (846)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (489)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..