
आज 1 जुलाई से रेलवे से लेकर पैन-आधार और बैंकिंग तक सब कुछ बदल गया
-
Manjushree
- July 1, 2025
आज 1 जुलाई से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहें है। जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है। रेलवे टिकट से लेकर क्रेडिट कार्ड्स के नियमों और बैंक चार्जेज तक के नियमों में बदलाव हुए है। आइए, इन बदलावों को जानें-
- सबसे पहले बदलाव में बात करें भारतीय रेलवे की। जुलाई की शुरुआत से लागू होने जा रहा भारतीय रेलवे के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों पर जेब पर असर आने वाला है। आज 1 जुलाई 2025 भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी लागू होने जा रही है। इसमें नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान है। 500 किमी तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों में कोई चेंज नहीं होगा, दूरी अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी, तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा। साथ ही, रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार होगा, ताकि वेटलिस्ट वाले यात्रियों को दूसरी व्यवस्था करने का समय मिले।
- अब 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अनुमति सिर्फ ऐसे यूजर्स को होगी, जो अपने IRCTC Account साथ आधार कार्ड नंबर को सत्यापित कर चुके हैं। तत्काल टिकट बुकिंग में चल रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव करने का ये बड़ा फैसला लिया गया है।
- SBI, HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किए हैं। SBI ने अपने प्रीमियम कार्ड्स, जैसे एयर टिकट खरीदने पर मिलने वाला हवाई दुर्घटना बीमा बंद कर दिया है। इसके साथ ही, मासिक बिल के लिए न्यूनतम देय राशि (MAD) की गणना का तरीका भी बदलेगा। HDFC बैंक ने किराए के भुगतान, 10,000 रुपये से ज़्यादा के ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेम्स और 50,000 रुपये से ज़्यादा के यूटिलिटी बिल (इंश्योरेंस को छोड़कर) पर 1% Transaction Fee लगाने का फैसला किया है, जो प्रति ट्रांज़ैक्शन 4,999 रुपये तक सीमित होगी। डिजिटल वॉलेट में 10,000 रुपये से ज़्यादा लोड करने पर भी यही फी लागू होगी।
- आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से अब मेट्रो सिटीज में 5 फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद की गई किसी भी निकासी पर 23 रुपये का शुल्क लागू होगा। नॉन-मेट्रो शहरों में ये लिमिट तीन तय की गई है। वहीं IMPS ट्रांसफर पर नए चार्ज लागू किए जा रहे हैं। 1000 रुपये तक के मनी ट्रांसफर पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन, इससे ज्यादा और 1 लाख रुपये तक के ट्रांसफर पर 5 रुपये और 1 लाख से अधिक व 5 लाख रुपये तक के ट्रांजैक्शन में 15 रुपये होगा।
- 1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड (New PAN Card) के लिए आवेदन करने के लिए अब आवेदक के लिए आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। अब तक पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने पर किसी भी वैध पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होती थी, लेकिन पहली तारीख से ये नियम बदलने जा रहा है और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक, आधार सत्यापन के बिना पैन अप्लाई नहीं किया जा सकेगा।
- दिल्ली सरकार ने हवा को साफ रखने के लिए 1 जुलाई से पुराने (End-of-Life) वाहनों पर ईंधन बैन लागू कर दिया है। इसके तहत दिल्ली के 520 पेट्रोल और डीजल स्टेशनों पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं, जो वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को VAHAN डेटाबेस से चेक करेंगे। अगर वाहन EoL (End of Life) श्रेणी में आता है, तो उसे ईंधन नहीं मिलेगा। यह कदम दिल्ली की हवा को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, लेकिन पुराने वाहन मालिकों को अब नई गाड़ियों की तरफ़ सोचना पड़ सकता है।
- GSTN ने GSTR-3B रिटर्न को जुलाई से गैर-संपादन योग्य बना दिया है। अब यह रिटर्न GSTR-1/1A डेटा से ऑटो-पॉपुलेट होगा और जमा करने के बाद इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा। यह व्यवसायियों के लिए जरूरी बदलाव है। वहीं, RBI ने इंटरबैंक कॉल मनी मार्केट का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बजाय अब सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक कर दिया है। इससे बैंकों को फंड्स उधार लेने और देने के लिए दो घंटे ज़्यादा मिलेंगे।
- हर महीने की तरह जुलाई के पहले दिन देश के लोगों की नजर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में होने वाले बदलावों पर रहेगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए जाने वाला ये बदलाव घर की रसोई के बजट से जुड़ा हुआ है। बीते कुछ समय में तेल कंपनियों ने कई बाद 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। 1 जून को कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें 24 रुपये तक घटाई थीं। अब लोगों को 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की उम्मीद है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1626)
- अपराध (129)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (332)
- दुनिया (686)
- खेल (338)
- धर्म - कर्म (516)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (533)
- हेल्थ (162)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (399)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (186)
- दिल्ली (210)
- महाराष्ट्र (126)
- बिहार (97)
- टेक्नोलॉजी (162)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (84)
- शिक्षा (104)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (306)
- वीडियो (1013)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (66)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (0)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%