Dark Mode
  • day 00 month 0000
ईरान-इज़रायल पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, दोनों पर लगाए आरोप

ईरान-इज़रायल पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, दोनों पर लगाए आरोप

मध्य पूर्व में जारी ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा और चौंकाने वाला बयान सामने आया है। ट्रंप ने दोनों देशों पर संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाते हुए खासतौर पर इज़रायल को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने साफ कहा कि सीजफायर पर सहमति बनने के तुरंत बाद इज़रायल को हमला नहीं करना चाहिए था। मंगलवार को दिए गए बयान में ट्रंप ने कहा, “मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि इज़रायल ने सीजफायर के बाद तुरंत हमला बोल दिया। यह सही तरीका नहीं था।” ट्रंप का ये बयान ऐसे समय आया है जब पूरी दुनिया इस टकराव को लेकर चिंतित है और सभी चाहते हैं कि हालात और न बिगड़ें।

 

इज़रायल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि ईरान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, लेकिन ईरान ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वो सिर्फ अपनी सुरक्षा का जवाब दे रहा है। अब ट्रंप के बयान से साफ है कि अमेरिका इस पूरे मामले को लेकर दोनों देशों से नाराज़ है। हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा कि वो ईरान से खुश नहीं हैं, लेकिन इज़रायल की हरकत ने उन्हें और भी ज़्यादा नाराज़ किया है। ट्रंप ने इस दौरान ईरान को चेतावनी भी दी और कहा कि, “ईरान फिर कभी अपने परमाणु कार्यक्रम को शुरू नहीं करेगा। अगर उसने ऐसा किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”

 

इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई बहस छेड़ दी है। क्या अमेरिका अब इज़रायल की खुलकर आलोचना करने लगा है? या ये सिर्फ ट्रंप की व्यक्तिगत राय है? जैसे-जैसे ये टकराव बढ़ता जा रहा है, दुनिया की नजर अब सिर्फ ईरान और इज़रायल पर नहीं, बल्कि अमेरिका की भूमिका पर भी टिक गई है। ट्रंप का यह बयान बताता है कि अब अमेरिका भी खुलकर इस संघर्ष को लेकर असहज महसूस कर रहा है। आगे आने वाले कुछ दिन इस पूरे घटनाक्रम के लिए बेहद अहम हो सकते हैं। क्या वाकई शांति की कोई उम्मीद बची है या फिर यह टकराव और गहराता जाएगा?

 

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?