
टैरिफ टकराव पर अमेरिका-चीन का बड़ा फैसला, 90 दिन का अतिरिक्त विराम
-
Chhavi
- August 12, 2025
90 दिन की राहत से टला बड़ा झटका
अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद में सोमवार को बड़ी राहत आई, जब दोनों देशों ने टैरिफ वॉर 90 दिन विराम देने का फैसला किया। इस समझौते से आने वाले तीन महीनों में महंगे आयात का खतरा टल गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए 10 नवंबर तक अतिरिक्त टैरिफ रोकने का ऐलान किया। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भी इसी तरह 90 दिन के लिए नए टैरिफ और व्यापार प्रतिबंधों को रोकने का निर्णय लिया। फिलहाल अमेरिकी टैरिफ 30% और चीनी टैरिफ 10% पर स्थिर रहेंगे, जिससे बाजार को स्थिरता और व्यापार को राहत मिलेगी।
क्रिसमस सीजन से पहले व्यापार में तेजी
टैरिफ वॉर अपडेट के अनुसार, यह कदम खासकर अमेरिकी रिटेलर्स के लिए राहत लेकर आया है, जो क्रिसमस सीजन से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और खिलौनों का आयात बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर विराम नहीं मिलता तो अमेरिकी टैरिफ 145% और चीनी टैरिफ 125% तक पहुंच जाते, जिससे लगभग पूरा व्यापार रुक जाता। यह 90 दिन का विराम न सिर्फ कारोबारियों को सांस लेने का मौका देगा, बल्कि अमेरिका चीन समझौता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नए समझौते की संभावना
अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद में यह विराम दोनों पक्षों के लिए बातचीत का एक और मौका है। ट्रंप ने कहा कि उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत सकारात्मक है और अगर हालात ठीक रहे तो साल के अंत तक मुलाकात भी हो सकती है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह टैरिफ वॉर 90 दिन विराम, एक व्यापक व्यापार समझौते का रास्ता खोल सकता है। हालांकि, अमेरिका अब भी चीन पर रूस से तेल खरीदने को लेकर दबाव बना रहा है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दे चुका है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर
टैरिफ वॉर अपडेट के मुताबिक, इस समझौते से वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी राहत मिलेगी, क्योंकि अमेरिका और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। इस समय अमेरिका चीन समझौता न सिर्फ द्विपक्षीय व्यापार के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अहम है। पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा घटा है और विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि यह विराम स्थायी समाधान की नींव रख सकता है। आने वाले 90 दिन यह तय करेंगे कि यह राहत अस्थायी है या टैरिफ विवाद का हमेशा के लिए अंत होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..