Dark Mode
  • day 00 month 0000
जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए परली दीवार से...... आम पर बने शेर

जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए परली दीवार से...... आम पर बने शेर

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आम का सभी इंतज़ार करते है। खासतौर पर बच्चे। आम फलों का राजा है। यह स्वाद में जितना लाजवाब होता है सेहत के लिए भी उतना ही ज्यादा फायदेमंद भी। भारत में आम कई प्रकार के बिकते है और अलग अलग जगह के अलग आम मशहूर है।  लेकिन क्या आपने आम पर शायरी सुनी है ?

 

 

जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए परली दीवार से...... आम पर बने शेर

अकबर इलाहाबादी

नामा न कोई यार का पैग़ाम भेजिए
इस फ़स्ल में जो भेजिए बस आम भेजिए

ऐसा ज़रूर हो कि उन्हें रख के खा सकूं
पुख़्ता अगरचे बीस तो दस ख़ाम भेजिए

मालूम ही है आप को बंदे का ऐडरेस
सीधे इलाहाबाद मिरे नाम भेजिए

ऐसा न हो कि आप ये लिखें जवाब में
तामील होगी पहले मगर दाम भेजिए....

 

जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए परली दीवार से...... आम पर बने शेर

गुलजार

मोड़ पे देखा है वो बूढ़ा-सा इक आम का पेड़ कभी?
मेरा वाकिफ़ है बहुत सालों से, मैं जानता हूं

जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए
परली दीवार से कंधों पे चढ़ा था उसके

जाने दुखती हुई किस शाख से मेरा पांव लगा
धाड़ से फेंक दिया था मुझे नीचे उसने
मैंने खुन्नस में बहुत फेंके थे पत्थर उस पर

 

जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए परली दीवार से...... आम पर बने शेर

शाहीन इक़बाल असर

हो रहा है ज़िक्र पैहम आम का
आ रहा है फिर से मौसम आम का

नज़्म लिख कर उस के इस्तिक़बाल में
कर रहा हूं ख़ैर-मक़्दम आम का

उन से हम रक्खें ज़ियादा रब्त क्यूं
शौक़ जो रखते हैं कम कम आम का

तब कहीं आता है मेरे दम में दम
नाम जब लेता हूं हमदम आम का

शौक़ से पढ़ते हैं उस को ख़ास-ओ-आम
जब क़सीदा लिखते हैं हम आम का...

 

जब मैं छोटा था तो इक आम चुराने के लिए परली दीवार से...... आम पर बने शेर

सागर खय्यामी

 

आम तेरी ये ख़ुश-नसीबी है
वर्ना लंगड़ों पे कौन मरता है

असर ये तेरे अन्फ़ासे मसीहाई का है अकबर,
इलाहाबाद से लंगड़ा चला लाहौर तक पहुंचा....

 

होठों पे हसीनों के जो, अमरस का मज़ा है,
ये फल किसी आशिक़ की, मोहब्बत का सिला है.....

 

 सागर खय्यामी

 

इक़बाल का एक शेर, क़सीदे के बराबर,
छिलकों पा भिनक लेते हैं , साग़र से फटीचर,

वो लोग जो आमों का मज़ा, पाए हुए हैं,
बौर आने से पहले ही, बौराए हुए हैं....

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे- The India Moves

 

 

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?