
Internet Services Suspended : इस राज्य में 7 घंटे के लिए इंटरनेट बैन करने का सरकार ने क्यों लिया फैसला?
-
Anjali
- April 8, 2025
Internet Services Suspended : असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आज लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया इस दौरान, राज्य में करीब सात घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं। यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया था, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल को रोका जा सके। राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं।
पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका है जब मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। 25 अक्टूबर को एक आदेश जारी किए किया गया था जिसमें कहा गया कि ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी लिखित परीक्षा आयोजित कराने तथा सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाली कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए’’ मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और मोबाइल डेटा सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं।
ब्रॉडबैंड और वॉयस कॉल सर्विस रहेगी एक्टिव
इसमें कहा गया कि इस अवधि के दौरान टेलीफोन लाइन पर आधारित ‘ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी’(Broadband Connectivity) और ‘वॉयस कॉल’ की सेवाएं चालू रहेगी। आदेश में कहा गया कि अधिसूचना का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के प्रासंगिक प्रावधान के तहत दंडनीय होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (एसएलआरसी) के अंतर्गत हो रही प्रतियोगी परीक्षा 28 जिलों में दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है।
स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था
असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कुल 5,023 पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने शनिवार (26 अक्टूबर) की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनएफआर ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। यह निर्णय उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे हैं। एसएलआरसी के तहत तृतीय श्रेणी के पदों पर लिखित परीक्षा 15 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी और इस दौरान भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थीं।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..