Dark Mode
  • day 00 month 0000
पूरी हुई मुराद तो दूधमुंहे बच्चे को बैग में रखकर जोगणिया माता के दर्शन करने निकल पड़े पति-पत्नी

पूरी हुई मुराद तो दूधमुंहे बच्चे को बैग में रखकर जोगणिया माता के दर्शन करने निकल पड़े पति-पत्नी

Navratra Trending Video : नवरात्र में लोग घर-घर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर बने मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों वाले मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालु यहां पहुंचकर अपने और अपने परिवारजनों की खुशहाली की मंगल कामना कर रहे हैं साथ ही मनौतियां मांग रहे हैं और मनौती पूरी होने पर माता का आशीर्वाद लेने भी पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक दंपति भीलवाड़ा जिले के बागोर कस्बे के निकट एक गांव से पैदल ही 118 किलोमीटर की जोगणिया माता (Joganiya Mata) की यात्रा पर निकले हैं, जो कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

 

करीब 12 साल बाद घर में गूंजी किलकारी, पैदल ही बच्चे को लेकर निकले
जानकारी के मुताबिक करीब 12 साल के बाद इस दंपति के घर में बड़ी मन्नतों से किलकारी गुंजी है। ऐसे में अपनी मनोकामना पूरी होने पर वे अपने छोटे से बेटे को ट्रॉली बैग में लिटाकर जोगणिया माता की यात्रा पर निकल पड़े हैं। ये लगभग 118 किलोमीटर की पदयात्रा करना युवा दंपती के आसान था, लेकिन नवजात बच्चे का ध्यान रखते हुए उन्होंने जुगाड़ किया और बच्चे को सामान रखने वाले ट्रॉली बैग में लिटाकर पदयात्रा पर निकल पड़े।

 

संतान प्राप्ति के लिए मांगी थी मन्नत
जब ये दंपति सुवाणा मार्ग पर अपने बच्चे को ट्रॉली में लेकर जा रहे थे, तो वहां दर्शनों के लिए पहुंच रहे अन्य पदयात्री और भंडारा लगाने वाले लोग भी आश्चर्यचकित हो गए। यह अनूठा नजारा देखने के लिए ये दंपति पूरे रास्ते लोगों में श्रद्धा और चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने माता से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी। मन्नत में संतान होने पर नंगे पैर यात्रा कर बच्चे को माता का आशीर्वाद दिलाने का संकल्प किया था। पदयात्रा के दौरान उन्होंने चप्पल जूते नहीं पहने थे। वे नंगे पैर ही माता के दरबार में जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक वे आज शाम तक जोगणिया माता मंदिर पहुंच जाएंगे और यहां माता के दर्शन कर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?