Dark Mode
  • day 00 month 0000
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमला

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू के निजी आवास पर दो फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है और इस बार पर जोर दिया कि उस वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार परिवार घर पर नहीं था। पुलिस और शिन बेट ने कहा कि उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और इसे खतरनाक भड़काऊ कार्रवाई बताया है।


सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घर के फ्लेयर्स गिरने के तेजी से आग जलती दिखाई दे रही है। घटना की इजरायल के सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। विपक्षी नेता यायर लैबिड और बेनी गैंट्ज दोनों ने घटना की निंदा करते हुए बयान जारी किए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

राष्ट्रपति हर्जोग ने की निंदा

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और शिन बेट के प्रमुख से बात करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द करने और उनसे निपटने को कहा है। हर्जोग के अनुसार, शिन बेट प्रमुख ने बताया कि इसे खतरनाक उकसावे के रूप में देखा जा रहा है। हर्जोग ने लिखा, आग की लपटों को बढ़ने नहीं दिया जाना चाहिए। मैं फिर से सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी दे रहा हूं।

 

हिजबुल्लाह ने भी किया था हमला

इसके पहले अक्तूबर में नेतन्याहू के इसी घर को लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमले में निशाना बनाया था। लेबनान से भेजा गया ड्रोन सीजेरिया में बेंजामिन नेतन्याहू के घर के बेडरूम तक पहुंचने में सफल हो गया था। हालांकि, यह अंदर नहीं घुस पाया था और बेडरूम की खिड़की के पास फट गया था। ड्रोन और वहां मौजूद कांच के टुकड़े अहाते में पाए गए थे। घटना में कोई घायल नहीं हुआ था और नेतन्याहू व उनका परिवार उस समय घर पर नहीं था। हिजबुल्लाह ने इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?