Dark Mode
  • day 00 month 0000
शेख हसीना पर भारत का बड़ा बयान

शेख हसीना पर भारत का बड़ा बयान

भारत ने कहा कि वह पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना का समर्थन नहीं करता है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध किसी एक राजनीतिक दल या सरकार तक सीमित नहीं हैं और भारत बांग्लादेश के लोगों पर ध्यान केंद्रित करता है।

 

विदेश सचिव ने कहा कि शेख हसीना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर टिप्पणी करने के लिए अपने निजी संचार उपकरण का उपयोग कर रही हैं और भारत सरकार उन्हें ऐसा करने में कोई मदद नहीं कर रही है, भारत अपनी जमीन पर किसी भी दूसरे देश की राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे रहा है। विक्रम मिस्री ने कहा कि यह भारत की किसी अन्य देश में हस्तक्षेप न करने की परंपरा का हिस्सा है।

 

बांग्लादेश ने शेख हसीना को लेकर भारत के सामने आपत्ति जताई थी। विदेश सचिव की यह टिप्पणी इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि भारत में रह रहीं शेख हसीना वीडियो जारी कर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही हैं, जिस पर बांग्लादेश ने आपत्ति जताई थी।

 

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीम उद्दीन ने इस सप्ताह ढाका दौरे पर आए विदेश सचिव मिसरी से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार से कहा गया है कि वह शेख हसीना को बताए कि बांग्लादेश सरकार को उनका भारत में भाषण देना पसंद नहीं है। जसीम उद्दीन ने कहा, 'हमने भारत का ध्यान पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा भारत में दिए जा रहे भाषण की ओर दिलाया है। शेख हसीना भारत में रहकर भाषण दे रही हैं, जो सरकार को पसंद नहीं है। उनकी मौजूदगी से दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमने कहा है कि शेख हसीना भारत में बैठकर जो भाषण दे रही हैं, वह हमें पसंद नहीं आया... यह बात उन्हें (शेख हसीना को) बताई जानी चाहिए। विक्रम मिसरी ने मामले का संज्ञान लिया है।'

 

भारत-बांग्लादेश संबंध किसी खास सरकार से परे हैं

विदेश सचिव ने समिति को बताया कि सोमवार को ढाका की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने अंतरिम सरकार से कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध 'किसी खास राजनीतिक दल' या किसी खास सरकार से परे हैं। भारत बांग्लादेश के लोगों के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है और तत्कालीन सरकार के साथ बातचीत होगी। मिसरी ने कहा कि बांग्लादेश की उनकी यात्रा के बाद संबंधों में काफी सुधार हुआ है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?