
अमेरिका बोला ईरान का मिसाइल अटैक विफल हो गया
-
Chhavi
- October 2, 2024
गूंजती सायरन, चीख-पुकार, सैकड़ों मिसाइलें.ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. हमले में मुख्य रूप से सैन्य और सुरक्षा एजेंसी को निशाना बनाया गया है. इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है. अब इजरायल ने ईरान को बड़े हमले की चेतावनी दी है. PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने बड़ी गलती कर दी है और अब इसकी कीमत चुकानी होगी.
इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, इजरायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक बड़ी संख्या को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया. हालांकि, बाद में इजराइल की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया, "ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं और आम जनता बंकरों से बाहर निकल सकती है.
कच्चे तेल के दाम बढ़े
इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से दुनिया में चिंता बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट्स भी दहशत में आ गए हैं. ईरान की ओर से ईजराइल पर लगभग 180 मिसाइलें दागते हुए ताबड़तोड़ हमला किया गया है, जिसके बाद तनाव और भी अधिक बढ़ गया है. इजरायली सेना की ओर से भी जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा किया गया है. दोनों देशों में बढ़ते तनाव का असर सबसे पहले कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ता दिखा है और क्रूड ऑइल के दाम एक झटके में 5 फीसदी तक बढ़ गए हैं.
अमेरिका बोला ईरान का मिसाइल अटैक विफल हो गया
राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जेक सुलिवन ने कहा कि ईरान ने इजरायल में लक्ष्यों की ओर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च कीं। इस हमले के खिलाफ इजरायल की रक्षा में मदद करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने इजराइली रक्षा बलों के साथ निकटता से समन्वय किया। अमेरिकी नौसैनिक विध्वंसक ने भीतर की ओर आने वाली मिसाइलों को मार गिरा दिया। ईरान का हमला विफल हो गया है। वहीं, राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति हैरिस ने व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम से हमले और प्रतिक्रिया की निगरानी की, उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम व्यक्तिगत रूप से और दूर से शामिल हुई।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..