
खैरथल-तिजारा कलेक्टर के नाम से साइबर ठगी की कोशिश, जिला कलेक्टर ने आमजन से की सावधान रहने की अपील
-
Neha
- October 7, 2024
खैरथल-तिजारा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार का फोटो लगाकर एक विदेशी नंबर से फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी (Cyber Fraud) की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक विदेशी फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर जिला कलेक्टर की फोटो लगाकर, अधिकारियों और परिचितों से साइबर फ्रॉड करने की कोशिश की।
खैरथल-तिजारा कलेक्टर किशोर कुमार की फोटो लगाकर बनाई फर्जी आईडी
मामले को लेकर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि साइबर ठगी के इस गंभीर मामले में उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर अधिकारियों और परिचितों से साइबर फ्रॉड की कोशिश की गई है। जिला कलेक्टर ने बताया कि साइबर ठग उनके एक फोटो का इस्तेमाल कर और उनके नाम से एक फर्जी विदेशी व्हाट्सएप नंबर के जरिए अकाउंट बनाकर इस साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने की साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक खैरथल मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी को इसकी जानकारी दी और तत्काल रूप से जिला स्तर के अधिकारियों के ग्रुप और अन्य परिचितों को मैसेज कर साइबर ठगी से सावधान रहने की अपील की है, साथ ही इस नंबर से किसी को भी मैसेज मिलने पर रिप्लाई न करने, पैसे नहीं डालने और सावधान रहने की अपील की है।
उज्बेकिस्तान के नंबर से बनाई फर्जी आईडी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जिला कलेक्टर ने बताया कि कुछ अधिकारियों और उनके कुछ परिचितों को विभिन्न विदेशी नंबरों से उनके व्हाट्सएप चैटिंग पर कलेक्टर के नाम से मैसेज आ रहे हैं। अधिकारियों और परिचितों के पास जिस नंबर से मैसेज आया है वह उज्बेकिस्तान का है, जिस पर उनकी फोटो लगी हुई है। इस पूरी घटना के बाद जिला साइबर टीम आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी माध्यम से आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। बता दें पूर्व में नागौर और भीलवाड़ा में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..