Dark Mode
  • day 00 month 0000
Prince Charles: आप मेरे राजा नहीं हो, किंग चार्ल्स के विरोध में बोली ऑस्ट्रेलियाई सांसद

Prince Charles: आप मेरे राजा नहीं हो, किंग चार्ल्स के विरोध में बोली ऑस्ट्रेलियाई सांसद

Prince Charles:ऑस्ट्रेलिया की संसद में ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के स्वागत समारोह के दौरान विरोध जताने वाली निर्दलीय सीनेटर लिडिया थोर्प (Lydia Thorpe) अचानक पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गई हैं। ब्रिटेन के सिंहासन पर बैठने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे किंग चार्ल्स (Prince Charles) जब कैनबरा में संसद में अपना संबोधन समाप्त करके बैठे ही थे, उसी दौरान लिडिया ने चिल्लाते हुए कहा कि 'तुम मेरे राजा नहीं हो, तुम लोगों ने हमारे लोगों का नरसंहार किया है, यह तुम्हारी भूमि नहीं है।' इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने थोर्प को हाल से बाहर निकाला।

कौन हैं लिडिया थोर्प?
साल 1973 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के कार्लटन में जन्मी लिडिया थोर्प गुन्नई, गुंडितजमारा और दजब वुरंद जातीय समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मूलनिवासी मुद्दों की वकालत करने वाली प्रमुख शख्सितय में शामिल हैं। थोर्प ने स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Swinburne University of Technology) से सामुदायिक विकास में डिप्लोमा और सार्वजनिक क्षेत्र प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्हें देश में राजशाही के कड़े विरोध के लिए जाना जाता है।

क्यों किया किंग चार्ल्स का विरोध?
थोर्प ने एक चैनल को बताया कि उनका लक्ष्य किंग चार्ल्स को एक स्पष्ट संदेश देना था। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'संप्रभु होने के लिए आपको ऑस्ट्रेलिया का होना चाहिए। वह इस भूमि के नहीं हैं।' लिडिया थोर्प लंबे समय से ब्रिटिश राजशाही की आलोचक रही हैं। उन्होंने ब्रिटिश राजशाही पर ऑस्ट्रेलियाई लोगों के खिलाफ नरसंहार करने का आरोप लगाया।

एक निजी समाचार से बात करते हुए थोर्प ने कहा, 'वे (चार्ल्स) कैसे कह सकते हैं कि वह हमारे देश के राजा हैं - उन्होंने हमारे लोगों और हमारी भूमि से इतनी संपत्ति चुराई है और उन्हें इसे वापस देने की जरूरत है और उन्हें इस देश में शांति संधि के लिए बातचीत करने की जरूरत है।'

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?