
Rajasthan : राजस्थान की राजनीति में उभरता नया गठजोड़, पायलट और बेनीवाल
-
Renuka
- March 4, 2025
Rajasthan : सियासत में विरोधी दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर घेरते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी इसी सियासत से कुछ सुखद तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं। एक ऐसी ही तस्वीर राजस्थान से भी सामने आई है। हालांकि इसने प्रदेश की सियासत में नई अटकलों को जन्म दे दिया है।

इसी बीच सियासत को हैरान कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें कई समाज और अलग-अलग पार्टियों के नेता चर्चित मतभेद के बावजूद भी एक समारोह में एक साथ बैठे दिखें । जिसके चलते सियासी गलियारों में भूचाल आ गया। जिसमें गुर्जर समाज के सचिन पायलट और जाट समुदाय से हनुमान बेनीवाल, मीणा समाज के सांसद मुरारीलाल मीणा, दलित समाज के टीकाराम जूली, मुस्लिम समुदाय के रफीक खान एक साथ बैठे नजर आए।
एक साथ दिखे कई नेता
इस तस्वीर में टीकाराम जूली की किसी बात पर पायलट खुलकर हंसते नजर आए। पायलट के बगल में बेनीवाल बैठे दिखाई दे रहे है, वहीं हनुमान बेनीवाल के पास में मुरारीलाल मीणा बैठे है। जानकारों का मानना है कि हनुमान और सचिन जमीनी स्तर के नेता है, इन दोनों नेताओं के पीछे सभी समाज के युवा साथ में है। विशेषकर जाट समाज हनुमान बेनीवाल के दीवाने है, वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट हर समाज में सर्वमान्य नेता है, युवाओं के भीतर सचिन की योग्यता किसी से छुपी नहीं है। वहीं टीकाराम जूली राजस्थान में दलित समाज के नेता के रूप में सबसे तेजी से उभर रहे है।
पायलट और हनुमान बेनीवाल सियासी विरोधी

राजस्थान की सियासत में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल को सियासी विरोधी माना जाता है। बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले गहलोत सरकार के कार्यकाल में सचिन पायलट पर जमकर बयान बाजी की थी। उन्होंने पायलट और कांग्रेस के बीच चल रहे सियासी मतभेद को लेकर उन्हें आरएलपी ज्वाइन करने का ऑफर तक दिया। हालांकि पायलट ने बेनीवाल को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिए, लेकिन बेनीवाल ने पायलट को लेकर विवादित बयान बाजी करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। कहा जाता है कि- सचिन पायलट की तो विपक्षी पार्टियां भी उनकी तारीफ करती है।
जानकारों का क्या है मानना
राजनीतिक जानकारों की ओर से कयास लगाए जा रहे है कि राजस्थान सरकार से जाट और गुर्जर समुदाय नाखुश है। हो सकता इसके चलते कांग्रेस को बड़ी ताकत मिल जाएं। अब सवाल ये उठता है कि क्या जाट और गुर्जर समुदाय एक होगा? क्या कांग्रेस को मजबूती मिलेगी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को लेकर अब सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। इधर, राजनीतिक जानकार भी इस घटनाक्रम के पीछे के सियासी संकेत को लेकर कयास लगा रहे हैं। साथ ही राजनीतिक जानकारों के बीच सियासी संकेतों पर बहस भी जारी है। तो ये तस्वीर दिखाती है कि भविष्य की राजनीति क्या होगी।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..