
अहमदाबाद के स्कूल में छात्र ने चाकू घोंपकर 10वीं के छात्र की ले ली जान, मौत के बाद हंगामा
-
Manjushree
- August 21, 2025
गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) के स्कूल से चौकाने वाला मामला सामने आया है। अहमदाबाद के स्कूल के 10वीं के छात्र को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। छात्र पर जानलेवा हमले में मौत के बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों में भारी आक्रोश है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, छात्र पर 19 अगस्त मंगलवार को हमला हुआ था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। 10वीं छात्र की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक छात्र सिंधी समुदाय जबकि आरोपी स्टूडेंट मुस्लिम है।
10वीं का छात्र नयन छुट्टी के बाद सीढ़ियों से नीचे उतर ही रहा था, तभी 9वीं के छात्र से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों के बीच बात मारपीट पर आ गई। इस दौरान आरोपी छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला और सामने वाले पर वार करके मौके से फरार हो गया।
10वीं छात्र की हत्या की घटना के बाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। स्कूल परिसर में अभिभावकों समेत तमाम लोग इकट्ठा स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिसके वजह से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. छात्र की मौत के बाद सिंधी समुदाय, अभिभावकों, हिंदू संगठन और एबीवीपी द्वारा स्कूल पर पहुंचकर तोड़फोड़ की गई है। स्कूल प्रॉपर्टी तहस-नहस कर दी, बसों पर भी पथराव किया। स्कूल प्रशासन स्कूल से नदारत है।
10वीं छात्र की हत्या के बाद अभिभावकों में आक्रोश को देखते हुए स्कूल में भारी पुलिसबल की तैनात है। परिजनों ने खोखरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने नाबालिग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस कार्रवाई जुवेनाइल कानून के तहत होगी।
10वीं छात्र की हत्या की घटना पर गुजरात के मंत्री प्रफुल पंशेरिया ने कहा, "अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में, कक्षा 10 के छात्र नयन की कक्षा 9 के छात्र ने चाकू मारकर हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सभ्य समाज के लिए एक खतरे की घंटी है। बच्चे अब अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। डीसीपी, सभी पुलिस अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा जाँच की जा रही है। बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि सभ्य समाज के लिए निंदनीय है।अपराधी को दंडित किया जाएगा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..