Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi assembly election : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Delhi assembly election : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Delhi AAP Candidate First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन की है।


विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की लिस्ट जारी
अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 11 नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि इस सूची में अधिकांश वे नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी ने बीजेपी से तीन और कांग्रेस से तीन नेताओं को टिकट दिया है।


कई नेताओं ने ज्वाइंन की AAP
आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी से तीन प्रमुख नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइंन की है। जिसमें ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस से शामिल होने वाले तीन नेताओं में से चौधरी ज़ुबैर, वीर सिंह धिंगान और सुमेश शौकीन को भी टिकट दिया गया है।


उम्मीदवारों के नाम घोषित

 

Delhi assembly election : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

अरविंद केजरीवाल ने भरोसा जताते हुए चेहरों का नाम घोषित किया है। जिसमें छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बी.बी. त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी समेत मटियाला से सोमेश शौकीन का नाम शामिल है।

कब होंगे चुनाव

बता दें कि सूत्रों के मुताबिक- आम आदमी पार्टी ने हाल ही में एक सर्वे कराया था, जिसमें जिन उम्मीदवारों के खिलाफ उनके क्षेत्रों में नाराजगी का संकेत मिला, वहां पार्टी ने नए उम्मीदवारों को टिकट देने का निर्णय लिया। वहीं आपको बता दें कि -दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, और फरवरी 2025 में यहां चुनाव संभावित हैं। सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 36 विधायकों की आवश्यकता होगी। अब खबर है कि पार्टी जल्द ही 59 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?