
INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के लिए सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन पत्र दाखिल, विपक्षी सभी नेता रहें मौजूद
-
Manjushree
- August 21, 2025
विपक्षी पार्टी INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस और विपक्षी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। नामांकन में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत एनसपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत मौजूद रहे । इससे पहले NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने 20 अगस्त को किया था नामांकन दाखिल।
उपराष्ट्रपति पद चुनाव 2025 के लिए सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्रों पर करीब 80 सांसदों ने हस्ताक्षर किए। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। वहीं, 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। चुनाव 9 सितंबर को होने हैं। वोटिंग के दिन ही मतगणना भी होगी।
उपराष्ट्रपति पद चुनाव 2025 के नामांकन से पहले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “संख्याएं मायने रखती हैं, बेशक, मुझे उम्मीद है। चूंकि मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं, इसलिए मुझे विश्वास है कि सभी मेरा समर्थन करेंगे। मैंने कल यह स्पष्ट कर दिया था। यह विचारधारा की लड़ाई है।” सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने से पहले स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि, इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं। बी. सुदर्शन रेड्डी 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। और 8 जुलाई 2011 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हुए। इंडिया ब्लॉक उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के अपोजिट एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन खड़े हैं। दोनों ही दक्षिण भारत से उम्मीदवार हैं।
आंकड़े क्या कह रहे ?
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 782 सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसमें 542 लोकसभा और 240 राज्यसभा के हैं। चुनाव में बहुमत के लिए 392 सांसदों की जरूरत होगी। लोकसभा के 542 सांसद में सरकार के साथ 293 और विपक्ष के साथ 249 है। वहीं राज्यसभा में 240 सांसद जिसमें सरकार के साथ 134 और विपक्ष के साथ 106 है।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में, इन आंकड़ों से एनडीए का पलड़ा भारी दिख रहा है। संसद में बीजेपी के पास बहुमत है और इस चुनाव को वो आसानी से जीत सकती है। विपक्ष के पास बहुमत से 79 कम संख्या है फिर भी इंडिया ब्लॉक उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..