Dark Mode
  • day 00 month 0000
कैसे होता है उपराष्ट्रपति चुनाव? उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 क्या रहेगा समीकरण?

कैसे होता है उपराष्ट्रपति चुनाव? उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 क्या रहेगा समीकरण?

 

21 जुलाई 2025 को जगदीप धनखड़ की अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के बाद NDA द्वारा उपराष्ट्रपति पद 2025 के उम्मीदवार में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी नाम सामने आया है।

 

उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले तीसरे नेता जगदीप धनखड़


जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद यह भारत में केवल तीसरी बार है जब कोई उपराष्ट्रपति अपना कार्यकाल बिना पूरा किये इस्तीफे दिया हो। जगदीप धनखड़ से पहले अप्रत्याशित उपराष्ट्रपति पद इस्तीफे में उपराष्ट्रपति वीवी गिरि और दूसरे आर वेंकटरमन का नाम है। वीवी गिरि और आर वेंकटरमन ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने के लिए कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे दिया था। 11 अगस्त, 2022 को एम वेंकैया नायडू की जगह उपराष्ट्रपति पदभार ग्रहण करने वाले जगदीप धनखड़ के पांच साल के कार्यकाल में अभी दो साल और बाकी थे।


उपराष्ट्रपति चुनाव नए राजनीतिक समीकरण और खास प्रक्रिया

 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में नए राजनितिक समीकरण बनने जा रहे हैं। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उपराष्ट्रपति चुनाव बड़ा अहम है। उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाला चुनाव सामान्य चुनाव से विपरीत होता है। उपराष्ट्रपति का चयन आनुपातिक प्रतिनिधित्व के माध्यम से एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा किया जाता है। विजेता घोषित होने वाले उम्मीदवार को मतों का एक कोटा पार करना होगा जो कुल वैध वोटों के दो से भाग देकर और एक जोड़कर की जाती है। अगर कोई उम्मीदवार पहली मतगणना में इस कोटे को पार नहीं कर पता तो सबसे कम प्रथम-वरीयता वाले मत पाने वाले उम्मीदवार को प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। फिर उनके मतपत्रों को दूसरी वरीयता के आधार पर पुनर्वितरित किया जाता है। ये प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कोई उम्मीदवार बहुमत प्राप्त नहीं कर लेता।


उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए 392 सांसदों का बहुमत जरूरी

 

संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक, उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से किया जाता है। उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 782 सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जिसमें 542 लोकसभा और 240 राज्यसभा के हैं। चुनाव में बहुमत के लिए 392 सांसदों की जरूरत होगी। लोकसभा के 542 सांसद में सरकार के साथ 293 और विपक्ष के साथ 249 है। वहीं राज्यसभा में 240 सांसद जिसमें सरकार के साथ 134 और विपक्ष के साथ 106 है।

 

अनुच्छेद 66: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की योग्यता और शर्तें

 

अनुच्छेद 66 के अनुसार उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए योग्यता में सबसे पहले वह भारत का नागरिक हो। उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष हो। वह राज्यसभा के सदस्य बनने के योग्य हो। उसके खिलाफ कोई आपराधिक दोष सिद्ध न हो। उपराष्ट्रपति उम्मीदवार नामांकन के लिए उसे कम से कम 20 प्रस्तावक और 20 अनुमोदक की आवश्यकता होती है, जो संसद सदस्य हों।

 

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने

 

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे हैं 68 वर्षीय चार दशक से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने 1974 में भारतीय जनसंघ के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे। वह 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष, झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल, और पुडुचेरी के उपराज्यपाल रह चुके हैं।

 

इधर इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले में हुआ था। 2 मई 1993 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए, और 2 मई 1995 को स्थायी जज बने। 5 दिसंबर 2005 को गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए। बी. सुदर्शन रेड्डी 8 जुलाई 2011 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हुए।

 

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025, नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025 और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को तय किया गया है। चुनाव 9 सितंबर को संसद भवन में होगा। जिसका परिणाम रात तक घोषित किया जायेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?