Dark Mode
  • day 00 month 0000
CM रेखा गुप्ता करेंगी हर विधानसभा में जनसुनवाई, दिल्लीवासियों की समस्याओं का होगा समाधान

CM रेखा गुप्ता करेंगी हर विधानसभा में जनसुनवाई, दिल्लीवासियों की समस्याओं का होगा समाधान

दिल्ली की राजनीति (Delhi politics) में सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर जनसुनवाई के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब वे आम जनता की समस्याओं को सुन रही थी। इस रेखा गुप्ता हमले (Rekha Gupta attack) ने न केवल उनके समर्थकों को बल्कि पूरे दिल्लीवासियों को चौंका दिया। हालांकि CM रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने साहस दिखाते हुए इस हादसे को अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने का कारण नहीं बनने दिया। बता दें कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कर रही है। जांच में आईबी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी शामिल किया गया है। रेखा गुप्ता हमला (Rekha Gupta attack) अब एक संवेदनशील राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दा बन चुका है, जिसे दिल्ली की राजनीति (Delhi politics) में गंभीरता से लिया जा रहा है।


हर विधानसभा में जनसुनवाई- “आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार”


हमले के बाद CM रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने एक बड़ा फैसला लिया है । CM रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने ऐलान किया है कि- अब उनका जनसुनवाई कार्यक्रम सिर्फ उनके आवास या कार्यालय तक सीमित नहीं रहेगा। इसी के साथ अब जनसुनवाई दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। CM रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने इसे नाम दिया है -"आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार" (Your Chief Minister, at your doorstep)।
सीएम रेखा गुप्ता बयान (CM Rekha Gupta statement) में उन्होंने कहा- “मैं डरकर रुकने वालों में से नहीं हूं। कल जो हुआ, वो एक घटना थी, लेकिन उससे मेरे हौसले नहीं टूट सकते। मैं दिल्लीवासियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं।” उनका यह बयान न केवल साहसिक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि रेखा गुप्ता हमला उन्हें कमजोर नहीं कर सका, बल्कि और मजबूत बना गया।


सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट


बता दें कि सीएम रेख गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया । इसी बीच सीएम रेखा गुप्ता बयान (CM Rekha Gupta statement) के माध्यम से सामने आईं और जो उन्होंने कहा- वह प्रेरणादायक था। बता दें कि CM रेखा गुप्ता ने बताया कि- कॉलेज के दिनों में जब उन्हें पहली बार कार चलाने की आजादी मिली, तब एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। डर के कारण उन्होंने दोबारा कार छूने से मना कर दिया था, लेकिन उनके पिता ने उन्हें सिखाया कि जिंदगी में हादसे होते हैं, पर रुकना नहीं चाहिए। यही सीख उन्हें आज भी प्रेरित कर रही है।

 

रेखा गुप्ता हमला (Rekha Gupta attack) के बाद उनका यह साहसी और भावनात्मक बयान लोगों को झकझोर गया। उन्होंने साफ कहा – मैं डरकर रुकने वाली नहीं हूं। मेरा जीवन और शरीर का हर कण दिल्ली (Delhi) के नाम है। मैं इन हमलों से डरने वाली नहीं।

 

दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड़ पर

वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब एक्टिव मोड़ में है और अपनी कार्रवाई तेजी से कर रही है। आरोपी के सभी मूवमेंट्स को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस यह भी जानने में लगी है कि रेखा गुप्ता हमला कहीं किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं था। फोन की फोरेंसिक जांच से यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं कोई डेटा डिलीट तो नहीं किया गया। दिल्ली की राजनीति (Delhi politics) में इस हमले को एक बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन CM रेखा गुप्ता ने जिस तरह से अपनी हिम्मत दिखाई और “आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत की, वह बताता है कि वे पीछे हटने वालों में से नहीं हैं।

महिलाओं की ताकत और सीएम रेखा की चुनौती

सीएम रेखा गुप्ता के बयान (CM Rekha Gupta statement) में यह भी स्पष्ट किया गया कि- महिलाओं को समाज में खुद को साबित करने के लिए लगातार परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा, “महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताकत होती है और मैं तैयार हूं। उनका ये आत्मविश्वास यह दर्शाता है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) न केवल राजनीतिक रूप से सक्षम हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद मजबूत हैं। बल्कि लाखों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Frequently Asked Questions


Q.1 CM रेखा गुप्ता की जनसुनवाई योजना कब शुरू होगी?

Ans.- CM रेखा गुप्ता की जनसुनवाई योजना ''आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार'' जल्द ही शुरू की जाएगी।

Q.2 दिल्ली की किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में जनसुनवाई होगी?
Ans.- दिल्ली की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

Q.3 जनता अपनी शिकायतें जनसुनवाई में कैसे दर्ज करा सकती है?
Ans.- जनसुनवाई में जनता नेता या सीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या सुना सकती है।

Q.4 जनसुनवाई में किन-किन मुद्दों पर सुनवाई होगी?
Ans.- जनसुनवाई के दौरान जनता की पानी, बिजली समेत हर समस्या के मुद्दों पर सुनवाई होगी।


Q.5 क्या CM रेखा गुप्ता हर विधानसभा में खुद मौजूद रहेंगी?
Ans.- हां, CM रेखा गुप्ता हर विधानसभा में खुद मौजूद रहेंगी और आम जनता की समस्या सुनेंगी ।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?