Dark Mode
  • day 00 month 0000
ढाका में एयरफोर्स जेट क्रैश, कॉलेज बिल्डिंग में आग, कई घायल

ढाका में एयरफोर्स जेट क्रैश, कॉलेज बिल्डिंग में आग, कई घायल

ढाका के Uttara इलाके में Milestone College के डियाबाड़ी कैंपस पर आज दोपहर भयानक हादसा हो गया, जब Bangladesh Air Force का एक F‑7 BGI ट्रेनिंग फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद कॉलेज की इमारत से टकरा गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। विमान ने दोपहर 1:06 बजे हज़रत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

 

चश्मदीदों के मुताबिक जेट अचानक नीचे आया, नारियल के पेड़ों और हरियाली को काटता हुआ कक्षाओं वाले हिस्से पर गिर पड़ा। उस समय अधिकतर बच्चे छुट्टी के बाद बाहर निकल रहे थे। टकराते ही जोरदार विस्फोट हुआ और पूरा ढांचा धुएं व लपटों में घिर गया, जिससे परिसर में अफरा‑तफरी मच गई।

 

हादसे के तुरंत बाद सेना, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। उत्तरा, टोंगी, पल्‍लबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल से आई कुल आठ दमकल गाड़ियां आग बुझाने और लोगों को बचाने में लगी हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 6‑7 छात्र झुलस गए हैं। कुछ घायलों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी भेजा गया, जहां एक छात्र को भर्ती किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि क्षण‐भर में आग इतनी तेज़ फैल गई कि पढ़ने‑लिखने की सारी सामग्री, फर्नीचर और आसपास खड़ी कुछ गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सेना के जवान घायलों को उठाकर सुरक्षित जगह ले जाते देखे जा सकते हैं।

 

पायलट की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। विमान उड़ा रहे स्क्वाड्रन लीडर मोहम्मद तौकिर इस्लाम के बारे में परस्पर विरोधी सूचनाएं तैर रही हैं; आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मोहीदुल इस्लाम ने मीडिया को बताया कि इमारत में और किसी के फंसे होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है। आपात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून भी तैनात कर दी गई हैं।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें :The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?