
शशि थरूर के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर पर डेलिगेशन अमेरिका रवाना
-
Priyanka
- May 24, 2025
शशि थरूर के नेतृत्व में डेलिगेशन अमेरिका रवाना
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका रवाना हुआ है। यह यात्रा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को वैश्विक मंचों पर उजागर करने के उद्देश्य से की जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रतिकार में शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है ।
शशि थरूर का बयान
डेलिगेशन रवाना होने से पहले शशि थरूर ने कहा, "हम आतंकवाद के सामने चुप नहीं बैठेंगे। हम दुनिया को बताएंगे कि हम आतंकवाद से डरते नहीं हैं। यह मिशन शांति का है और हम सच्चाई को सामने लाकर रहेंगे।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के आतंकवाद के काले कारनामों को उजागर करने के लिए है, न कि किसी बहस या मध्यस्थता के लिए.
प्रतिनिधिमंडल में कौन शामिल हैं?
शशि थरूर के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद शामिल हैं, जिनमें संजय कुमार झा, कनिमोझी करुणानिधि, तेजस्वी सूर्या, मिलिंद देवड़ा, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी और भुवनेश्वर कलिता शामिल हैं। यह डेलिगेशन अमेरिका के अलावा पनामा, ब्राजील और कोलंबिया भी जाएगा.
वैश्विक प्रतिक्रिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी बयान पर थरूर ने स्पष्ट किया कि भारत ने कभी औपचारिक मध्यस्थता की प्रक्रिया न तो शुरू की है और न ही स्वीकार की है ।
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ नीति को प्रदर्शित किया है, बल्कि वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका को भी उजागर किया है। शशि थरूर के नेतृत्व में यह डेलिगेशन भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को दुनिया तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (338)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..