
जीएसटी 2.0 में राहत से शेयर बाजार पर चढ़ा, सेंसेक्स में 888. 96 अंकों की छलांग
-
Manjushree
- September 4, 2025
जीएसटी सुधारों (GST Reforms) को लेकर आए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) के ऐलान के बाद इसका सीधा असर आज शेयर बाजार उछाल देखने को मिला। सरकार के जीएसटी 2.0 राहत पर बड़े फैसले से शेयर में गजब की तेजी देखने को मिली। बाजार में तेजी में गुरुवार को भारतीय इक्विटी बेचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार चढ़ाव आया।
जीएसटी 2.0 से शेयर बाजार उछाल में BSE का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 888.96 अंकों की छलांग लगाते हुए 81456 पर खुला। सुबह BSE सेंसेक्स अंक यानी 1.10% चढ़कर 81,456.67 पर पहुंच गया। वहीं, NSE निफ्टी 265.70 अंक यानी 1.08% उछलकर 24,980.75 पर ट्रेड कर रहा था।
शेयर बाजार उछाल में 9:30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 571.57 अंक यानी 0.71% चढ़कर 81,139.28 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 161.25 अंक यानी 0.65% बढ़कर 24,876.30 पर ट्रेड कर रहा था। जीएसटी काउंसिल के रेट कट फैसले के बाद बाजार में तेजी दिख रहा है और निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है।
शेयर बाजार में तेजी के बीच अदाणी ग्रुप के शेयर भी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत अदाणी पोर्ट्स, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है।
जीएसटी 2.0 से बाजार पर असर से बजाज फाइनेंस के शेयरों ने 4.70 परसेंट की बढ़त हासिल की। बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3.07 परसेंट, आईटीसी के शेयरों में 2.26 परसेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 2.13 परसेंट की बढ़त हासिल की. वहीं, इटरनल के शेयरों में 0.75 परसेंट की गिरावट आई।
बुधवार को जीएसटी काउंसिल ने GST सुधारों के बड़े फैसले में अब देश में सिर्फ 5% और 18% के स्लैब ही रहेंगे। यानी GST 5% और 18% खत्म करने के साथ-साथ टैक्स स्ट्रक्चर आसान हो गया है। इसके अलावा, सुपर लग्जरी और हानिकारक उत्पादों को 40% टैक्स स्लैब में रखा गया है। उद्योग जगत से उम्मीद है कि वो इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। GST रिफॉर्म्स में 396 प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटा दिया गया है।
साफ है कि इस बार के GST रिफॉर्म्स से त्योहारों के मौसम में बड़ी राहत लेकर आए हैं। इस रिफॉर्म्स का मकसद उपभोग को बढ़ावा देना है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जीएसटी बदलाव के तहत करीब 90% हाउसहोल्ड आइटम्स के दाम घटेंगे और नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर 2025 से ये लाभ जनता को मिलने लगेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (338)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..