
हरियाणा में महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपये? CM नायब सिंह सैनी ने दिया जवाब
-
Anjali
- December 14, 2024
Haryana News: दिल्ली में आतिशी सरकार ने महिलाओं के लिए योजना का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि बीजेपी ने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का जो वादा किया था उसे हरियाणा सरकार कब पूरा करेगी। वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया है।
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि जल्द ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपये डाले जाएंगे। पीएम मोदी से इस योजना का शुभारंभ करवाया जाएगा और उनसे समय मांगा गया है। हालांकि, अब तक पीएम ऑफिस से समय नहीं मिला है। बड़ोली ने बताया कि अगले महीने तक समय मिल जाएगा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अध्यक्ष मोहनलाल बुडोली ने शुक्रवार देर शाम को नारनौल में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि उनका भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनाने का काम चल रहा है। भाजपा ने हरियाणा में 20629 बूथों पर 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक बूथ पर 250 प्राथमिक सदस्य बनाए जाने है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने बताया कि अब तक 9 जिलों का दौरा कर चुके हैं।
'डायलिसिस की सुविधा की फ्री'
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा, "जब मैं सांसद था तो लोग मेरे पास आते थे और डायलिसिस के लिए सरकारी अस्पतालों में सिफारिश के लिए कहते थे। कई तो ऐसे थे जो मुझ तक पहुंच भी नहीं सकते थे। इसलिए हमने सरकार बनते ही हरियाणा के सभी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा सभी के लिए फ्री कर दी।"
'बिना पर्ची-खर्ची के दी युवाओं को नौकरी'
इसके अलावा युवाओं को नौकरी के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा, "पिछली सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी नहीं लगती थी। लेकिन हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। मैंने कहा था कांग्रेस का जो भर्ती रोको गैंग था वो चुनाव आयोग के पास चला गया। मेरे पास युवा आए तो मैंने उनसे वादा किया कि मैं शपथ बाद में लूंगा पहले ज्वाइनिंग लेटर दूंगा। ये इतिहास में पहली बार हुआ है मैंने शपथ बाद में ली है और 25 हजार युवाओं को नौकरी पहले दी, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है।"
'संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ'
उन्होंने ये भी कहा कि हमारा संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ की तरह है और इसमें किए गए तमाम वादों को हम जल्द से जल्द पूरा करेंगे। इसमें हमने 20 प्रमुख मुद्दों को शामिल किया था।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..