Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत-पाक तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा

भारत-पाक तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा

इस्लामाबाद में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अघारची का स्वागत

ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अघारची (Foreign Minister Abbas Agharchi) एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचे हैं, जहां वह पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) से मुलाकात की। वहीं इस यात्रा का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा करना है। जानकारी के मुताबिक- ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघाई (Ismail Baghai) ने बताया कि- यह यात्रा तेहरान (Tehran) के अन्य क्षेत्रीय देशों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ईरान ने दोनों देशों से शांति की अपील की है और इस कठिन समय में समझदारी बढ़ाने के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) और नई दिल्ली में अपने अच्छे कार्यालयों का उपयोग करने की इच्छा जताई है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान, ईरान और पाकिस्तान (Iran and Pakistan) ने आतंकवाद(terrorism), सीमा सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों ने यह भी सहमति व्यक्त की कि वे मध्य पूर्व में बढ़ते तनावों को कम करने के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?