Dark Mode
  • day 00 month 0000
मोसाद की महिला एजेंट जिसके वजह ईरान के टॉप कमांडर हुए ख़तम

मोसाद की महिला एजेंट जिसके वजह ईरान के टॉप कमांडर हुए ख़तम

इजरायल ईरान युद्द चरम पर है। लेकिन पूरी दुनिया में इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि इजराइल ने ईरानी कमांडरों को इतने सटीक तरीके से आखिर कैसे मार गिराया? आखिर इजरायल के पास ईरान के घरों और यहां तक की उनके बेडरूम की लोकेशन कैसे पहुंची? इस बीच इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में ये दवा किया जा रहा है की इसके पीछे इजरायली खुफियां एजेंसी महिला जासूस (Mossad female spy) है इस महिला जासूस का नाम कैथरीन पेरेज़ शेकेड बताया जा रहा है जो फ्रांसीसी मूल की है।

 

ईरान की राजधानी तेहरान से सामने आया यह खुलासा बताता है कि इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में ये दवा किया जा रहा है कि इजरायल की खुफियां एजेंसी मोसाद ऑपरेशन ने अपने सबसे दुस्साहसी मिशनों में से एक को अंजाम दिया जो ना सिर्फ़ दुश्मन देश में घुसपैठ की बल्कि ईरान के कई कमांडरों को मौत का कारण भी बना।

 

इजरायली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद की महिला जासूस कैथरीन जो फ्रांसीसी मूल की है जो वह खूबसूरत, तेज़तर्रार और खुफिया ट्रेनिंग में माहिर थी। उसने दो साल पहले शिया मजहब को अपनाया और उसके बाद धीरे-धीरे ईरान के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों के साथ सामाजिक और करीबी संबंध बना लिए। उसने भरोसा जीत कर उनके घरों में रेगुलर आना जाना शुरू कर दिया जिससे उसे सुरक्षा, चक्रव्यू और गुप्त ठिकानों की सीधी जानकारी मिलती रही।


Mossad female spy कैथरीन ने पहले धार्मिक शिक्षाओं में रुचि दिखाकर ईरानी कमांडर की पत्नियों से दोस्ती की। फिर उसने ऐसा भरोसा जीत लिया कि कई पत्नियों के अफसरों के बेडरूम तक उसकी पहुंच हो गई। जहां ईरान की सुरक्षा एजेंसियां सामान्य नागरिकों के मोबाइल फोन तक स्कैन करती हैं, वहीं कैथरीन घरों की तस्वीरें, सुरक्षा ठिकानों की लोकेशन, और अन्य संवेदनशील जानकारियां मोसाद तक भेज रही थी।


ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जब ईरान के कई बड़े अधिकारी अपने ठिकाने बदलने लगे तो उन्हें ये भरोसा था कि अब सुरक्षित है लेकिन Mossad female spy का हर हमला सटीक था, जैसे किसी ने नक्शा बनाकर पहले से तय कर रखा हो। जब ईरानी खुफियां एजेंसी का शक गहराया तो जांच शुरू की गई फिर धीरे-धीरे खुलासे होने लगे।

 

जांच शुरू हुई तो अफसरों के साथ ली गई तस्वीरों और वीडियो फुटेज को खंगाला गया। एजेंसियों को जाँच में जिम कैथरीन का पता चला, जो ईरान के कई अहम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 
जांच में खुलासा हुआ है की कैथरीन ना केवल अशों की जानकारी दे रही थी बल्कि घरेलू सुरक्षा को भी वो कमजोर कर रही थी। फिलहाल कैथरीन का कोई सुराग नहीं मिला है। ईरान की खुफिया एजेंसी ने देशभर में उसके पोस्टर और फोटो जारी किए हैं। माना जा रहा है कि वो किसी और देश में किसी नई पहचान के साथ रह रही हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक के सबसे असरदार खुफियां एजेंसियों में से मोसाद दुनिया का सबसे है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?