Dark Mode
  • day 00 month 0000
Nitish Kumar का बड़ा फैसला: 7 डॉक्टर बर्खास्त, पंचायत स्तर पर 8093 लिपिक पदों का सृजन

Nitish Kumar का बड़ा फैसला: 7 डॉक्टर बर्खास्त, पंचायत स्तर पर 8093 लिपिक पदों का सृजन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार, 10 जून 2025 को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Decisions) में 22 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इस अहम बैठक में राज्य सरकार ने कई कड़े और जनहित से जुड़े फैसले लिए। लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सात डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

 

बर्खास्त किए गए चिकित्सकों में खगड़िया के डॉ. आशीष कुमार, डॉ. मो. फिरदौस और डॉ. जागृति सोनम के अलावा, लखीसराय की डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. अनुपम कुमारी और डॉ. अभिनव कुमार, तथा बेगूसराय के डॉ. अनुपम कुमार का नाम शामिल है।

 

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने बैठक में महिला सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर आवास उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इसके तहत निजी मकान मालिकों से एग्रीमेंट होगा, जिसका भुगतान राज्य सरकार करेगी।

 

इसके साथ ही, बिहार कैबिनेट के फैसले (Bihar Cabinet Decisions) के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालयों के लिए 8093 लिपिक पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। यह ग्रामीण प्रशासन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

अन्य प्रमुख फैसलों में वायुयान संगठन निदेशालय में 4 नियोजन आधारित पद, जयप्रकाश नारायण अस्पताल पटना में स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट के लिए 36 नए पद, और कृषि विपणन निदेशालय में 14 नए पदों का सृजन शामिल है।

 

ये फैसले राज्य की स्वास्थ्य, प्रशासनिक और महिला कल्याण सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया महत्त्वपूर्ण कदम हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?