Dark Mode
  • day 00 month 0000
कश्मीर हमले पर Quad की बड़ी चेतावनी, पाकिस्तान पर इशारों में वार!

कश्मीर हमले पर Quad की बड़ी चेतावनी, पाकिस्तान पर इशारों में वार!

22 अप्रैल को भारतीय कश्मीर में हुए खूनी आतंकी हमले ने दुनिया को हिला दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। अब इस हमले को लेकर Quad देशों—अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया, ने एक बड़ा बयान जारी किया है। चारों देशों के विदेश मंत्रियों की वॉशिंगटन में हुई बैठक के बाद एक साझा बयान में कहा गया कि हम इस "घिनौने आतंकी हमले" की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों को तुरंत सज़ा दिलाने की मांग करते हैं। हालांकि इस बयान में पाकिस्तान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया, लेकिन "क्रॉस-बॉर्डर टेररिज़्म" का ज़िक्र करके Quad ने बहुत कुछ साफ़ कर दिया है। भारत ने पहले ही इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया था, जबकि पाकिस्तान ने इसे सिरे से नकारते हुए तटस्थ जांच की मांग की थी। 

 

Quad ने साफ़ किया कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को इस हमले के अपराधियों, योजनाकारों और फंडिंग करने वालों को सज़ा दिलाने के लिए सभी ज़रूरी एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए। यानी इशारा सीधा है—दुनिया चुप नहीं बैठेगी। इस बीच, 7 मई को भारत ने इस हमले के जवाब में सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच जंगी हालात बन गए, लड़ाकू विमान, मिसाइलें, ड्रोन और तोपों का इस्तेमाल हुआ। कई जाने गईं। आख़िरकार 10 मई को संघर्षविराम हुआ, लेकिन इसका श्रेय भी विवादों में घिर गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि ये सीज़फायर उनकी मध्यस्थता और दबाव का नतीजा है, लेकिन भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ़ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मसला केवल आपसी बातचीत से ही सुलझेगा, किसी बाहरी ताकत की जरूरत नहीं। Quad के इस बयान ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव तो बढ़ा दिया है, लेकिन नाम न लिए जाने से सवाल भी उठ रहे हैं—क्या यह सिर्फ़ एक ‘राजनयिक भाषा’ है या फिर किसी बड़े खेल की तैयारी?

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?