
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता टैरिफ का तनाव, 104 प्रतिशत टैरिफ का नया ऐलान
-
Renuka
- April 9, 2025
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती टैरिफ की तनातनी
अमेरिका (America) और चीन के बीच व्यापार युद्ध (US-China tariff war) लगातार बढ़ रहा है, अब अमेरिका ने चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक- यह नया टैरिफ (tariff ) बुधवार को लागू हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक दिन पहले ही 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ (additional 50 percent tariff) लगाने की धमकी दी थी और अब इसे लागू भी कर दिया है। बता दें कि इस फैसले के साथ चीन पर अमेरिका का नया टैरिफ 104 प्रतिशत (104 percent tariff) तक पहुंच गया है।

चीन की प्रतिक्रिया आई सामने
अमेरिका के इस कदम के बाद, चीन ने भी जवाबी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने अमेरिका पर समान रूप से 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। वहीं इसके बाद ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर चीन अपने टैरिफ को वापस नहीं लेता, तो वह अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि- यह नया टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। चीन ने अमेरिका को चुनौती दी थी कि वह ऐसा कदम उठाए, और कुछ घंटों बाद ट्रंप ने इस कदम का ऐलान कर दिया।
ये भी पढ़े- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: पीएम मोदी एक अच्छे व्यक्ति और मित्र

क्या 104 प्रतिशत टैरिफ का गणित
बता दें कि अमेरिका (America) पहले चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाना था, ट्रंप ने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। वहीं इसके बाद कहा कि- रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जिसका मतलब था कि अमेरिका उस देश से उतना ही शुल्क लेगा, जितना उस देश ने अमेरिका से लिया था। यानि चीन के लिए यह शुल्क 34 प्रतिशत बढ़ा, जिससे कुल टैरिफ 44 प्रतिशत हो गया।
हालांकि ट्रंप (Donald Trump) ने यह भी कहा कि- वह अभी भी चीन से समझौता करने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया । चीन भी सौदा करना चाहता है, लेकिन उन्हें पता नहीं कि कैसे शुरूआत करें। हम उनके कॉल का इंतजार करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले कहा था कि अगर चीन ने टैरिफ को वापस लिया तो वह 5-0 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे। वहीं व्हाइट हाउस (White House) ने ट्रंप के इस ऐलान की पुष्टि की और इसके बाद यह टैरिफ 104 प्रतिशत हो गया। इसके अलावा टंप की व्यापार नीति भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सूत्रों के मुताबिक- ट्रंप ने अपनी आक्रामक व्यापार नीति में कोई बदलाव करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US economy) के लिए लाभकारी साबित होंगी।

वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध
बता दें कि अमेरिका (America) और चीन के बीच टैरिफ की लड़ाई केवल इन दोनों देशों तक सीमित नहीं है। बल्कि यह पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था (economy) पर असर डाल रही है। वहीं बढ़ते टैरिफ युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय मंदी की आशंका भी बढ़ गई है। इससे वैश्विक व्यापार और निवेश में अनिश्चितता का माहौल बन गया है। जानकारों का कहना है कि ट्रंप (Donald Trump) की नीति ने चीन के साथ व्यापार संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है। वहीं दोनों देशों के बीच बातचीत का दरवाजा अभी भी खुला हुआ है। लेकिन व्यापार युद्ध (Trade war) का प्रभाव न केवल इन दोनों देशों, बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (846)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (489)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..