
पाकिस्तान को S-400 देकर अमेरिका से F-35 लेना चाहता है तुर्किए, इजरायल भड़का, ट्रंप से की सख्त शिकायत
-
Shweta
- July 12, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नई अंतरराष्ट्रीय मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मामला तुर्किए, अमेरिका और इजरायल के त्रिकोणीय संबंधों से जुड़ा है। तुर्किए, जो हाल ही में रूस से खरीदे गए एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को पाकिस्तान को बेचने की योजना बना रहा है, अब अमेरिका से अत्याधुनिक फाइटर जेट F-35 खरीदना चाहता है। इस डील को लेकर इजरायल ने गहरी नाराजगी जाहिर की है और अमेरिकी प्रशासन को चेताया है कि यह कदम मिडिल ईस्ट की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
तुर्की का अमेरिका के साथ F-35 के सौदे (Turkey F-35 deal with US) की खबरें सामने आने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी सतर्क हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू ने हाल ही में ट्रंप का नाम नोबेल पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया था, लेकिन अब इसी डील को लेकर ट्रंप के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं।
इजरायल की चिंता है कि अगर तुर्किए को F-35 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिल जाते हैं, तो यह पूरे मिडिल ईस्ट में एयर पावर का संतुलन बिगाड़ देगा। 'डिफेंस सिक्योरिटी एशिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने इस मुद्दे पर सीधे डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है और उन्हें चेतावनी दी है कि इस डील से इजरायल की सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
दूसरी ओर, तुर्की द्वारा पाकिस्तान को एस-400 की बिक्री (Turkey S-400 sale to Pakistan) को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तुर्किए की योजना है कि वह रूस से खरीदा गया S-400 सिस्टम पाकिस्तान को बेचे, ताकि अमेरिका से F-35 की डील को आगे बढ़ा सके। हालांकि, यह उतना आसान नहीं होगा क्योंकि रूस की अनुमति के बिना S-400 को किसी तीसरे देश को बेचना नियमों के खिलाफ है।
इस तरह तुर्किए की दोहरी रणनीति – एक ओर S-400 पाकिस्तान को बेचना और दूसरी ओर F-35 अमेरिका से खरीदना – ना सिर्फ इजरायल बल्कि पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र की सामरिक स्थिरता के लिए खतरा बन सकती है। तुर्की का अमेरिका के साथ F-35 का सौदा (Turkey F-35 deal with US) और तुर्की द्वारा पाकिस्तान को एस-400 की बिक्री (Turkey S-400 sale to Pakistan) अब वैश्विक चर्चा का विषय बन चुके हैं, और ट्रंप को इस पर जल्द कोई संतुलित फैसला लेना होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..