
निज्जर हत्याकांड पर कनाडाई PM को भारत का दो टूक जवाब
-
Ashish
- October 14, 2024
New Delhi: खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा (Canada) ने भारत पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे। अब भारत सरकार ने कनाडाई पीएम को करारा जवाब दिया है। भारत ने अब भारतीय राजनयिकों पर लगाये जा रहे आरोप पर कनाडा के प्रयासों के जवाब में एक्शन लेने की बात कही है।
भारत के द्वारा कनाडा के बेतुके आरोप को खारिज कर दिया है । भारत ने कहा कि वो कनाडा के किसी भी बेबुनियादी आरोप को सुनने वाला नहीं है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि उच्चायुक्त पर हत्या की जांच में 'रुचि रखने वाले व्यक्ति' होने के आरोप एकदम 'बेतुके' हैं।
कनाडा ने लगाया था ये आरोप
दरअसल, ये बयान तब आया है जब कनाडा ने कथित तौर पर निज्जर की मौत की जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को 'व्यक्तिगत हित' रखने वाला बताया था। इससे पहले भी कई मौकों पर कनाडा ने खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।
ट्रूडो पर बरसी केंद्र सरकार
कनाडा के आरोपों की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त और राजनयिकों को जांच के नाम पर फंसाने का काम हो रहा है। मंत्रालय ने खंडन जारी करते हुए कहा, "भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे के लिए जिम्मेदार ठहराती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।"
कनाडा ने नहीं दिया एक भी सबूत
केंद्र सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में भारत पर कई आरोप लगाए थे और हमने कई बार उनसे सबूत देने का अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद कुछ भी साझा नहीं किया गया है। सरकार ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि जांच के बहाने राजनीतिक लाभ के लिए भारत को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..