
मोदी-ट्रंप रिश्तों पर बड़ा खुलासा: पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन बोले– अब खत्म हो चुकी है दोस्ती
-
Anjali
- September 5, 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने बड़ा दावा किया है कि मोदी-ट्रंप रिश्ते अब खत्म हो चुके हैं। उनका कहना है कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। बोल्टन का यह बयान सामने आते ही India US relations 2025 को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है।
जॉन बोल्टन का दावा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को निजी नजरिए से देखते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी-ट्रंप रिश्ते मजबूत थे, तब तक चीजें ठीक रहीं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। बोल्टन का कहना है कि यह सब अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी और ट्रंप प्रशासन की भारत पर लगातार आलोचना के कारण हुआ। इसी वजह से अब मोदी-ट्रंप दोस्ती खत्म हो गई है।
पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन (John Bolton) ने ब्रिटिश मीडिया LBC को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि "ट्रंप के मोदी के साथ व्यक्तिगत रूप से अच्छे संबंध थे, लेकिन अब वह रिश्ता खत्म हो गया है।" उन्होंने इसे एक सबक बताया और कहा कि सिर्फ व्यक्तिगत रिश्तों के दम पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति नहीं चल सकती। उनके मुताबिक, मौजूदा हालात में India US relations 2025 अब अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं।
जॉन बोल्टन का दावा है कि ट्रंप की टैरिफ नीति ने दोनों देशों के रिश्तों को कमजोर कर दिया। पूर्व अमेरिकी NSA ने कहा कि व्हाइट हाउस की नीतियों ने भारत-अमेरिका संबंधों को दशकों पीछे धकेल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी वजह से मोदी रूस और चीन के करीब आ गए हैं। यह बयान साफ इशारा करता है कि अब Modi Trump relations पहले जैसे नहीं रहे।
बोल्टन ने यह भी कहा कि मोदी-ट्रंप रिश्ते भले ही पहले मजबूत रहे हों, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि यह दावा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य नेताओं के लिए भी एक सबक है। बोल्टन का यह बयान इस समय दिया गया है जब India US relations 2025 को लेकर तनाव और गहराता जा रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..