
दिल्ली के स्कूल और कॉलेज में बम धमकी से मचा हड़कंप,बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा
-
Anjali
- August 18, 2025
दिल्ली में आज सुबह फिर से दिल्ली बम धमकी की खबर से हड़कंप मच गया। द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला कॉल आया। स्कूल में बम धमकी मिलते ही एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड भी सुरक्षा अलर्ट के तहत तैनात हो गई। धमकी की जांच अब तेजी से की जा रही है और दिल्ली में हड़कंप का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7:24 पर कंट्रोल रूम को दिल्ली बम धमकी की कॉल मिली थी। बताया गया कि स्कूल में बम धमकी मिलने के साथ-साथ कॉलेज में बम धमकी की ईमेल भी आई है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और बम निरोधक दस्ता तलाशी अभियान चला रहा है। फायर ब्रिगेड ने भी सर्च ऑपरेशन में हिस्सा लिया। धमकी की जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली बम धमकी का यह मामला नया नहीं है। इससे पहले भी कई स्कूल में बम धमकी और कॉलेज में बम धमकी की ईमेल भेजी जा चुकी है। जुलाई में भी दिल्ली में हड़कंप मच गया था, जब 20 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को धमकी मिली थी। उस वक्त भी दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा था और फायर ब्रिगेड की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया था। पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा सुनिश्चित करती रही।
आज भी दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका समेत दो स्कूल और एक कॉलेज को धमकी मिलने के बाद दिल्ली बम धमकी की खबर फैल गई। स्कूल में बम धमकी और कॉलेज में बम धमकी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में डर पैदा कर दिया है। पुलिस टीम मौके पर हर कोने की तलाशी ले रही है। बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड पूरी तरह सतर्क हैं। सुरक्षा अलर्ट के बीच धमकी की जांच जारी है और दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..