Dark Mode
  • day 00 month 0000
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव: राजीव प्रताप रूडी की जीत, संजीव बालियान की हार

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव: राजीव प्रताप रूडी की जीत, संजीव बालियान की हार

दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution Club of India) के बहुप्रतीक्षित चुनाव का परिणाम (Constitution Club Result) आ गया है, जिसमें भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने एक बार फिर अपनी 25 साल की मजबूत पकड़ को साबित करते हुए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव (Constitution Club Election) में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) को 100 वोटों से हराकर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution Club of India) के सचिव पद पर कब्जा बरकरार रखा है।
इस राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) चुनाव जीत को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि मुकाबला भाजपा के दो कद्दावर नेताओं के बीच था, जिससे यह पूरा चुनाव भाजपा बनाम भाजपा बन गया था। बता दें कि मंगलवार को हुए दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब (Delhi Constitution Club) के इस हाई प्रोफाइल चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेताओं ने मतदान किया।

राजीव प्रताप रूडी को मिला विपक्ष का समर्थन

बता दें कि दोनों उम्मीदवार भाजपा से थे, लेकिन मुकाबले की राजनीति दिलचस्प रही है। सूत्रों के मुताबिक- जहां भाजपा (BJP) के भीतर गुटबंदी साफ नजर आई, वहीं राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) को विपक्ष के सांसदों का मजबूत समर्थन मिला है। वहीं संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) के लिए बीजेपी के कुछ नेता खासतौर पर प्रचार में जुटे रहे, जिनमें सांसद निशिकांत दुबे प्रमुख थे। बताया जा रहा है कि इस कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव (Constitution Club Election) में कुल 1,295 मतदाताओं में से 680 से अधिक ने वोट डाले, जो कि क्लब के इतिहास में सबसे अधिक मतदान में से एक रहा। इससे यह साफ है कि यह केवल एक संगठनात्मक चुनाव नहीं था, बल्कि इसमें सियासी समीकरण और शक्ति प्रदर्शन भी झलकता है।

 

कार्यकारी टीम में भी रूडी पैनल की जीत


कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रिजल्ट (Constitution Club Result) में सिर्फ राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ही नहीं, बल्कि उनकी टीम के सदस्य भी विजयी हुए है। उनके पैनल से जुड़े अधिकतर उम्मीदवारों ने चुनाव में बाजी मारी है। वहीं खेल सचिव पद पर राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव पद पर तिरुचि शिवा और कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यकारी समिति के 11 पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें प्रदीप गांधी और नवीन जिंदल को क्रमशः 507 और 502 वोटों के साथ जीत मिली।


कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का महत्व


गौरतलब है कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution Club of India) के अध्यक्ष पद पर लोकसभा अध्यक्ष पदेन होते हैं, लेकिन सचिव पद संगठन की कार्यशैली और संचालन में सबसे अधिक प्रभावशाली माना जाता है। इसी वजह से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब अध्यक्ष चुनाव (Constitution Club President Election) की तुलना में सचिव पद की भूमिका अधिक निर्णायक मानी जाती है। जानकारी के मुताबिक- राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) पांच बार के लोकसभा सांसद हैं और इससे पहले भी कई बार यह पद संभाल चुके हैं। उनकी यह जीत न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भाजपा (BJP) के अंदर उनके मजबूत जनाधार और सियासी प्रबंधन का प्रमाण भी मानी जा रही है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves



Frequently Asked Questions


Q.1 कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव 2025 में किसने जीत हासिल की?
Ans.- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव 2025 में राजीव प्रताप रूडी ने जीत हासिल की है।

Q.2 राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कौन सा पद जीता?
Ans.- राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में अध्यक्ष पद जीता है।


Q.3 कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव कब और कहाँ हुए?
Ans.- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव12 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया।


Q.4 कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में किन-किन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया?
Ans.- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

Q.5 क्या कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव हर साल होते हैं?
Ans.- कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों का कार्यकाल आमतौर पर दो से तीन वर्षों का होता है।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?