
राजस्थान से निष्कासन शुरू, 28 पाकिस्तानी भेजे गए
-
Manjushree
- April 26, 2025
राजस्थान से भेजे गए 28 पाकिस्तानी, 500 अब भी बाकी
Rajasthan: राजस्थान से 28 पाकिस्तानियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र की सख्ती के बाद देश में पाकिस्तान से आए लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई। इसी बीच राजस्थान सरकार ने भी शुक्रवार को 28 पाकिस्तानियों को उनके वतन वापस भेज दिया।
वीजा खत्म, वापसी की तैयारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्य से पाकिस्तानी लोगों को वापस भेजने की अपील की थी। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद भारत देश में पाकिस्तान से आए लोगों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। शुरुआती प्रक्रिया में कम वीजा अवधि वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। अभी लंबी वीजा अवधि वालों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।
राजस्थान में पाक नागरिकों की पहचान शुरू
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के अधिकारियों को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर जारी की गई पाकिस्तान नागरिक निष्कासन गाइडलाइन की सख्ती से पालन के निर्देश दिए। शुक्रवार को सभी जिला कलेक्टर व एसपी से मीटिंग कर शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत पहचान कर भेजने के निर्देश दिए। शुक्रवार को राजस्थान से निकाले गए करीब 28 पाकिस्तानी को बाहर जाने का रास्ता दिखाया गया। 500 पाक नागरिक शेष रह गए हैं।
27 अप्रैल तक देश छोड़ें शॉर्ट वीजा वाले
पहले दिन 28 पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे गए, जो जोधपुर, फलौदी व बालोतरा में रह रहे थे। बाकी जिलों में इनकी पहचान कर भारत से भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आने वाले दो दिनों में सभी को वापस पाकिस्तान भेजना है। लंबी वीजा अवधि वाले अब भी 29 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी राजस्थान में हैं। बता दें कि राजस्थान में करीब 30 हजार पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें 500 शॉर्ट टर्म वीजा वाले और 29,500 लॉन्ग टर्म वीजा वाले हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा है। शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार से 27 अप्रैल तक देश छोड़ने और मेडिकल वीजा वाले लोगों के लिए 29 अप्रैल अंतिम तारीख है।
पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर से ही जा सकते हैं। इसके बाद अगर कोई यहां ठहरा तो अवैध होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। राजस्थान में ज्यादातर पाकिस्तान के हिंदू नागरिक हैं, जो जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर में रह रहे हैं। यहां आने के बाद इन्होंने लॉन्ग टर्म वीजा ले लिया और अब नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है। पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिम नागरिक राजस्थान में अजमेर दरगाह में जियारत करने और जोधपुर, जैसलमेर-बाड़मेर व श्रीगंगानगर में रिश्तेदारों से मिलने को आते हैं। जो शॉर्ट टर्म वीजा अवधि तक यहां ठहरते हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों को तलाश कर सुरक्षा कारणों से निष्कासन किया जा रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..