
जीएसटी के ऐलान से शेयर बाजार में धमाकेदार वापसी, सेंसेक्स में इतने अंकों की उछाल
-
Manjushree
- August 18, 2025
केंद्र सरकार के जीएसटी (GST) में बदलाव को लेकर किए गए ऐलान का असर आज सोमवार को शेयर बाजार में धमाकेदार वापसी से दिखी। सोमवार 18 अगस्त को मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से उछाल आया। शेयर बाजार (Stock Market) में जहाँ सेंसेक्स 935 अंक की तेजी के साथ 81,533 के स्तर पर पंहुचा वहीं निफ्टी (Nifty) 305 अंक चढ़कर 24,936 के पास पहुंच गया। शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआत होते ही बीएसई(BSE) और एनएसई (NSE) तेजी से भागे।
शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) खुलने के साथ ही 1100 अंक से ज्यादा की छलांग लगा गया। स्टॉक मार्केट रिकवरी में एनएसई निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 350 अंक चढ़कर 25,000 के आंकड़े पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Exchange) में सोमवार की सुबह तेजी में अदाणी ग्रुप के शेयरों ने भी शानदार रफ्तार पकड़ी है। अदाणी एंटरप्राइजेज ₹2,322 पर पहुंच गया जो 1.78% की बढ़त है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ₹932 पर 1.67% चढ़ा। सेंसेक्स उछाल के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में भी खुलते ही तेजी देखी गई। सुबह ICICI Bank (1.70%), HDFC Bank (1.50%), Axis Bank Share (1.80%), Kotak Bank (1.75%) में उछाल हुआ। शेयर बाजार में उछल से मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 1.30% की बढ़त में आगे चला। 5 मिनट में ही निवेशकों ने करीब 5 करोड़ की कमाई कर डाली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से जीएसटी में बड़े बदलाव की घोषणा की थी। जिसके बाद इसका असर सोमवार के शेयर बाजार में उछाल की उम्मीद जताई जा रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार छोटी कारों पर जीसएटी को 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव कर रही है। इस कदम से ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के छोटे कार मॉडल अल्टो, डिज़ायर और वैगन-आर की बिक्री बढ़ने की संभावना है। इससे छोटे कारों पर GST के कारण उपभोक्ताओं पर पड़ा वित्तीय दबाव कम होगा और बाजार में मांग बढ़ेगी।
GST दरों में बदलाव 2025 में दो कर स्लैब के अलावा विलासिता और नुकसानदेह वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत की एक विशेष दर रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक 12 प्रतिशत के दायरे में आने वाली अधिकतर वस्तुएं 5 पांच प्रतिशत में तो 28 प्रतिशत में शामिल में 90 प्रतिशत वस्तुएं 18 प्रतिशत के स्लैब में शामिल हो जाएंगी। GST की नई दरों में कमी से रोजमर्रा की 90 प्रतिशत चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे गरीब आम जनता को फायदा मिलेगा। पीएम ने घोषणा की थी कि दिवाली तक GST की दरों में कटौती कर दी जाएगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2083)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (338)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..