
IAF चीफ़ का खुलासा: S-400 ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान ढेर, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ी बात
-
Anjali
- August 9, 2025
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के IAF चीफ़ और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने आज एक बड़ा खुलासा किया। बंगलूरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि S-400 मिसाइल सिस्टम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए। IAF चीफ़ ने कहा कि यह एयर डिफेंस सिस्टम भारत के लिए एक “गेम-चेंजर” साबित हुआ और इसने पाकिस्तान एयरफोर्स को हमारी वायुसीमा से दूर रखा।
IAF चीफ़ एपी सिंह ने बताया कि S-400 की रेंज और क्षमता के कारण पाकिस्तान के विमान हमारी वायु रक्षा को भेद ही नहीं सके। भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मुरीदके स्थित लश्कर मुख्यालय पर हमले किए। उन्होंने पहले और बाद की तस्वीरें भी दिखाईं, जिसमें स्पष्ट था कि दुश्मन का मुख्यालय पूरी तरह तबाह हो गया, जबकि आसपास की इमारतें सुरक्षित रहीं। यह S-400 मिसाइल सिस्टम और भारतीय वायुसेना की सटीक मारक क्षमता का सबूत है।
ऑपरेशन सिंदूर में IAF चीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमानजो या तो ELINT या AEW&C था को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से गिराया गया। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार करने वाला हमला था। S-400 ने इस मिशन में अहम भूमिका निभाई और भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत पूरी दुनिया ने देखी।
IAF चीफ़ एपी सिंह के मुताबिक, शाहबाज जैकबाबाद एयरबेस पर भी हमला किया गया, जिसमें एक F-16 हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया और अंदर खड़े कई विमान क्षतिग्रस्त हुए। इसके अलावा मुरीदके और चकलाला में दो कमांड और कंट्रोल सेंटर को भी निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में 6 रडार, एक AEW&C और कई F-16 के नुकसान की पुष्टि हुई। S-400 मिसाइल सिस्टम और भारतीय वायुसेना की यह संयुक्त कार्रवाई पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए करारा जवाब साबित हुई।
IAF चीफ़ का यह बयान भारत-पाक तनाव के बीच एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है। S-400 की तैनाती और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने दिखा दिया है कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम हर हाल में देश की सुरक्षा के लिए तैयार है। भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान एयरफोर्स को हिला दिया है और भारत की आसमान से सुरक्षा और मजबूत हुई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2086)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (341)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (853)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (639)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (257)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..