
भारत की शानदार जीत: रोहित शर्मा की दमदार वापसी से इंग्लैंड पस्त
-
Chhavi
- February 10, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने चार विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच की सबसे खास बात थी कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त वापसी। एक तरफ इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा कर भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन रोहित ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। उनकी इस पारी ने यह साबित कर दिया कि एक सच्चा खिलाड़ी मुश्किल समय से निकलकर और भी मजबूत बनकर उभरता है।
India vs England : इंग्लैंड की पारी: ठोस शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत अच्छी रही, खासकर जो रूट (69 रन) और बेन डकेट (65 रन) ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले 30 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब था और ऐसा लग रहा था कि वे 350 से ज्यादा का स्कोर बना सकते हैं।
लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। 40 ओवर के बाद इंग्लैंड की रन गति धीमी हो गई, और आखिर में वे 304 रन तक ही पहुंच सके।
ये भी पढ़े:- भारत की धमाकेदार जीत इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया
India vs England : कप्तान का शानदार शतक

304 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन रोहित शर्मा का इरादा कुछ और ही था। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। उनकी बैटिंग क्लास का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
रोहित के साथ शुभमन गिल (60 रन) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर भारत को मजबूत शुरुआत दी। उनकी इस साझेदारी ने भारत को जीत की राह पर डाल दिया।
India vs England : दबाव में टीम इंडिया
जब रोहित शर्मा आउट हुए तो भारत को जीत के लिए 120 रनों की जरूरत थी। हालांकि, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की। विराट कोहली, जो चोट से वापसी कर रहे थे, 19 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। अचानक ऐसा लगने लगा कि भारत मुश्किल में फंस सकता है।
लेकिन यहां पर अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संयम से खेलते हुए साझेदारी बनाई और भारत को जीत के करीब ले गए।

India vs England : अक्षर पटेल का योगदान
जब आखिरी 5 ओवर में भारत को 35 रन चाहिए थे, तब अक्षर पटेल ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और 41 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। उनका संयम और आत्मविश्वास काबिले तारीफ था। रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी और इंग्लैंड को कोई वापसी का मौका नहीं मिला।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..