Dark Mode
  • day 00 month 0000
अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 6 तीव्रता के झटकों से करीब 250 की मौत,दिल्ली-NCR तक हिली धरती

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप: 6 तीव्रता के झटकों से करीब 250 की मौत,दिल्ली-NCR तक हिली धरती

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप ने रविवार देर रात तबाही मचा दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, पाकिस्तान सीमा के पास नंगरहार प्रांत में 6 तीव्रता का भूकंप आया। इस हादसे में अब तक करीब 250 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। कई घर मलबे में तब्दील हो गए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।

 

प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक, नंगरहार प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में तबाही इतनी भीषण है कि राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही है। वहीं, झटके इतने तेज थे कि पाकिस्तान और भारत के कई हिस्सों में भी लोग डर से बाहर निकल गए। इस प्राकृतिक आपदा से साफ है कि एक बार फिर भूकंप से हिली धरती ने सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया।

 

जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से बेहद सक्रिय है और यहां अक्सर 6 तीव्रता का भूकंप जैसे झटके आते रहते हैं। हाल ही में अफगानिस्तान में यह पांचवां बड़ा झटका दर्ज किया गया है। लगातार भूकंपीय गतिविधियों के कारण अफगानिस्तान में भीषण भूकंप का खतरा और बढ़ गया है। यही वजह है कि इस बार भी दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके साफ महसूस किए गए।

 

जानकारी के मुताबिक भूवैज्ञानिकों ने बताया कि जब भूकंप से हिली धरती, तब उसका केंद्र राजधानी काबुल से करीब 23 किलोमीटर दूर था। shallow यानी सतही भूकंप होने की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में तबाही का यह मंजर हाल के वर्षों की सबसे खतरनाक आपदाओं में से एक है। राहत एजेंसियां मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

 

रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी का माना जाता है, लेकिन जब इसका केंद्र सतह के करीब हो तो इसका असर बेहद विनाशकारी होता है। यही वजह रही कि इस बार अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजारों प्रभावित हुए। भारत में भले ही जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके ने लोगों को दहशत में डाल दिया।

 

आपदा विशेषज्ञों के अनुसार, बार-बार टेक्टॉनिक प्लेट्स की हलचल के कारण भूकंप से हिली धरती और भविष्य में भी यहां ऐसे खतरे बने रहेंगे। फिलहाल, अफगानिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है ताकि इस भीषण आपदा से निपटा जा सके।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?