
अब भारत पर हर आतंकी हमला युद्द माना जायेगा
-
Manjushree
- May 10, 2025
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और सख्त करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भविष्य में किए गए किसी भी आतंकी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध माना जाएगा। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' ने आतंक को खत्म करने के लिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम रखा, पहलगाम हमले में केवल पुरुषों और बच्चों को निशाना बनाया गया था, हमले में कई के सुहाग उजड़ गए । पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, और उनके आकाओं को बक्शा नहीं जायेगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' ने उनके इस वादे को सच साबित कर दिया।
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत ने इसका जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' से 6-7 मई की रात दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान और नियंत्रण रेखा (पीओके) के आतंक को पालने वाले आकाओं के 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नाबूद कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों पर सटीक हमले में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। भारतीय सेना ने केवल आतंकवाद को खत्म करने का ऑपरेशन चलाया, लेकिन पाकिस्तान, जो आतंकियों के सहारे देश को चला रहा है, भारत पर गैर-जिम्मेदाराना हमला कर सीमा सटे राज्यों के आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। पाकिस्तान हमेशा से झूठ बोलता आया है कि वह खुद आतंकवाद से परेशान है, अगर ऐसा है तो फिर पलटकर क्यों भारत पर जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी और ड्रोन मिसाइल से हमला कर रहा है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना की ‘‘उकसाने वाली’’ एवं ‘‘तनाव बढ़ाने वाली’’ कार्रवाइयों का नपा-तुला जवाब दिया है और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब में निर्दोष लोगों एवं सैन्य ढांचे को निशाना बनाने का अनियंत्रित अभियान जारी रखे हुए है। सैन्य प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक ‘‘कायराना’’ कृत्य करते हुए श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में वायुसेना अड्डों पर एक चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर पर हमला किया, जिसमें दो स्कूली छात्रों की जान गई।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..