
पाक रक्षा मंत्री पाकिस्तान पर भारत के होने वाले हमले से घबराए
-
Manjushree
- April 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अब पाकिस्तान सरकार में डर का खौफ छाया हुआ है। अब पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत के हमले पर बयान जारी किया है कि अगर भारत हमला करेगा तो जवाब देने के लिए हमारी सेना की भी रक्षा तैयारियाँ हैं।
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन हालात में कुछ कूटनीतिक फैसले लेने होंगे, जो लिए जा रहे हैं।
एक रिपोर्ट में पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को होने वाले भारतीय संभावित हमले की जानकारी दी है। पाक रक्षा मंत्री ने पहले सिंधु जल समझौते पर भारत के फैसले से डरकर कहा था कि भारत पानी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश-विदेश में आतंक के पनाहगार पाकिस्तान और आतंकियों के आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर प्रदर्शन चल रहा है। लश्कर और उसके प्रॉक्सी संगठन टीआरएफ जैसे आतंकवादियों का अस्तित्व खत्म करने के लिए भारत ने कमर कस ली है। पाकिस्तान से कल सीज़फायर तोड़ते हुए सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी है। सीमा से 800 किलोमीटर पर रहने वाले लोग बंकरों में शरण लेना शुरू कर चुके हैं।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को हिदायत दी है कि भारत से कूटनीति से ही बात का हल निकलेगा। शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि वह पहलगाम में 26 लोगों की हत्या की किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार हैं। आतंकियों ने पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच भारत ने कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं, जिसमें सबसे अहम सिंधु वाटर ट्रीटी है, जिससे पाकिस्तान की कृषि 85 प्रतिशत निर्भर है। सिर्फ कृषि पर ही नहीं, इस फैसले से पाकिस्तान का जीडीपी भी 30 प्रतिशत गिर सकती है। सिंधु समझौते को निलंबित करना, अटारी चेक पोस्ट को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से खारिज करने जैसे अहम फैसले शामिल हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..