
अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाए पाक पीएम, बोले भारत को रोक लो
-
Manjushree
- May 1, 2025
22 अप्रैल आतंकी हमले के बाद भारत के कई कड़े फैसले से पाकिस्तान घबराया हुआ है। अब भारत के 'कड़े प्रहार' से पाकिस्तान पर डर का साया मंडरा रहा है।
भारत ने पहलगाम हमले के लिए सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने समेत कई सख्त फैसले लिए हैं।
अब पाकिस्तान पीएम अमेरिका से गुहार लगा रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 30 अप्रैल 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात कर भारत को बातचीत से हल निकालने का जिक्र किया। अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग पर पाक पीएम की अपील ने मार्को रुबियो से भारत को समझाने को कहा कि वह अपनी बयानबाजी पर नियंत्रण रखे और पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान-भारत तनाव के बीच जिम्मेदारी दिखाए।
पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता रहा है, ये बात पूरी दुनिया जानती है, लेकिन पाक पीएम अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को ही आतंकवाद से पीड़ित मुल्क बता रहे हैं, और पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इंकार कर रहे हैं। भारत को पहलगाम हमले का निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का समर्थन देने की बात कर रहा है।
पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान के करीब 90 हजार से अधिक लोगों ने आतंकी हमले में जान गंवाई और इसकी वजह से 152 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान भी हुआ। अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाते हुए पाकिस्तान पीएम ने पहलगाम हमले की पारदर्शी और विश्वसनीय जांच की मांग की। पाक पीएम ने अपील करते हुए कहा कि अमेरिका भारत पर बयानबाजी कम करने और जिम्मेदारी से काम करने का दबाव बनाए।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने दोनों देशों को संयम बरतने का आग्रह किया है। अमेरिका पाकिस्तान-भारत तनाव को कम करने के लिए दोनों पक्षों के साथ बातचीत की योजना बना रहा है। तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात हुई है। बुधवार को ही रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से भी बात की थी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (846)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (489)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..