
ईरान पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, भारत को घसीटा बातचीत में
-
Chhavi
- May 27, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने हाल ही में तेहरान में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात की, जहां दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इस बातचीत में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को घसीट लिया। शहबाज़ शरीफ ने बैठक के दौरान न सिर्फ भारत के एयर स्ट्राइक का जिक्र किया, बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पानी बंटवारे जैसे विवादों पर भी बात छेड़ी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान भारत से शांति वार्ता को तैयार है। हालांकि, ईरान ने इस मुद्दे पर सीधा पक्ष लेने से परहेज किया और खामेनेई ने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने की खुशी है और उम्मीद है कि दोनों देश आपसी मसले बातचीत से सुलझाएंगे। खास बात यह रही कि यह मुलाकात उस वक्त हो रही है जब पिछले साल जनवरी में ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी और जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान के भीतर स्ट्राइक की थी, जिससे रिश्तों में जबरदस्त तनाव आ गया था। अब दोनों देश फिलिस्तीन मुद्दे पर एक जैसी सोच के चलते फिर से नजदीक आ रहे हैं। हालांकि इस डिप्लोमैटिक पहल के बीच पाकिस्तान ने फिर भारत को घसीट लिया, जो यह दिखाता है कि इस्लामाबाद हर मंच पर नई दिल्ली पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। उधर, भारत भी चुप नहीं है – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में ईरान के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी। भारत ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ द्विपक्षीय होगी और अब सिर्फ एक ही मुद्दा बाकी है – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की वापसी। ईरान भले ही मध्यस्थता की कोशिश करता रहा हो, लेकिन भारत ने दो टूक कह दिया है कि कोई तीसरा पक्ष स्वीकार नहीं है। इस पूरी मुलाकात में जहां एक ओर पाकिस्तान ने भारत को घसीट लिया, वहीं ईरान की तटस्थता और भारत की कूटनीतिक मजबूती एक बार फिर सामने आई है।
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..