_big_730x400.webp)
'हम डर के साये में जी रहे हैं': सीलमपुर हत्याकांड के बाद हिंदुओं की पुकार
-
Manjushree
- April 19, 2025
'हमें सुरक्षा चाहिए' : युवक की हत्या से सीलमपुर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा
Seelampur Murder Case 2025: राजधानी दिल्ली का सीलमपुर इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है। एक युवक की चाकू से हत्या के वारदात से इलाके में तनाव बना हुआ है। घटना सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के एक लड़के की बेरहमी से गुरुवार देर शाम चाकू घोंपकर हत्या का है। मृतक लड़के का नाम कुणाल है। सीलमपुर हत्या मामले को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है, लोग सड़कों पर उतर आए हैं। कुणाल को इंसाफ दिलाने की मांग पर मृतक के परिजन गुरुवार रात से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग कुणाल के कातिल को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। सीलमपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस फोर्स की भारी संख्या चप्पे-चप्पे तैनात है।
सीलमपुर मर्डर केस में हिंदू-मुस्लिम तनाव से मामला और बिगड़ गया है। कुणाल की हत्या से इलाके में काफी रोष है। वहां के लोगों ने बताया कि जब कुणाल दूध लेने घर से बाहर निकला था, तभी कुछ लोगों ने कुणाल पर हमला किया, जो सुनियोजित था। हमला इतना तेज था कि कुणाल की मौत हो गई। घटना करीब साढ़े सात बजे की होगी। परिवार वालों के अनुसार मुस्लिम समुदाय के चार से पांच लड़कों ने उनके बेटे को चाकू से मारकर हत्या की। इसके बाद से लोग अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन कर रहा’, ‘यह मकान बिकाऊ है’, और ‘योगी जी मदद करो’ जैसे पोस्टर लगा दिए हैं।
सीलमपुर मर्डर केस के बाद दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। पूरे सीलमपुर इलाके में घरों के बाहर ऐसे पोस्टर लगाने लगे हैं। यहाँ तक कि सीलमपुर की दीवारों पर हर जगह पोस्टर्स लगे हुए हैं। एक पोस्टर पर लोगों ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी, हमारी मदद करें लिखा है, तो दूसरे पर लिखा - हमें योगी मॉडल चाहिए यानी बुलडोजर एक्शन। हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो। योगी आदित्यनाथ को अपील करते हुए लोगों ने गुहार लगाई है।
शुक्रवार को सीलमपुर मर्डर केस ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हिंदुओं में डर का माहौल बना हुआ है। वारदात को जिस तरह अंजाम दिया गया, उससे स्थानीय हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश और डर का माहौल है। कुछ लोगों ने कहा कि "हम यहां सुरक्षित नहीं हैं, बच्चों को स्कूल भेजने से डर लगता है।"
मृतक के पीड़ित परिवार ने गुहार लगाते हुए पीएम मोदी से और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील करते हुए कहा कि "हमें न्याय चाहिए, हमें सुरक्षा चाहिए।"
सीलमपुर मर्डर केस में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है। उस लड़की का नाम है जिकरा। मृतक की मां का कहना है कि जिकरा ने एक दिन पहले ही कुणाल को जान से मरवाने की धमकी दी थी। मृतक के परिजनों और इलाके के लोगों का आरोप है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि हिंदू युवकों को टारगेट कर डराने की साजिश है। लोगों ने दावा किया कि बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले हुए हैं, जिसमें हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया।
पुलिस के मुताबिक सीलमपुर मर्डर केस का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..