
अंकिता मर्डर केस - आरोपी आजीवन सलाखों के पीछे
-
Manjushree
- May 31, 2025
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का तीन साल का इंतज़ार खत्म
Ankita Murder Case : उत्तराखंड के कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने हाई प्रोफाइल केस में अपना फैसला सुनाते हुए पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी ठहराया और तीनों को आजीवन कारावास की सजा का एलान किया। अब इन तीनों की जिंदगी सलाखों के पीछे बीतेगी।
दोषियों को लाइफ इम्प्रिज़नमेंट
उत्तराखंड मर्डर केस में कोटद्वार की अदालत ने IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य मिटाना), 354A (छेड़छाड़) और अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आरोप दोषी ठहराते हुए लाइफ इम्प्रिज़नमेंट की सुनाई है। तीन साल पुराने अंकिता हत्याकांड में उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश को फैसले का इंतजार था। सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर के 200 मीटर के दायरे को पुलिस ने घेराबंदी कर दिया। अदालत में सुनवाई के समय केवल वकील, दोनों पक्ष और जरूरी स्टाफ कोर्ट में मौजूद थे।
तीन साल का इंतज़ार खत्म
अंकिता मर्डर केस में पुलकित आर्य ( बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा) को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास के साथ 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई। और उसके साथी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी आजीवन कारावास और 50 हजार जुर्माना लगाया गया। वहीं पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजे का ऐलान किया गया है।
SIT का गठन
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए सरकार की ओर से एसआईटी का गठन किया गया था, जिसके बाद इस मामले में दो साल 8 महीने तक सुनवाई चली। उत्तराखंड मर्डर केस में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद उम्र कैद की सजा का फैसला सुनाया है।
अंकिता मर्डर केस की घटना
अंकिता मर्डर केस की घटना ऋषिकेश के वंतारा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट 19 वर्षीया अंकिता 18 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट से अचानक गायब हो गई। पांच दिन बाद 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया। मामला सामने आने के बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अंकिता का शव नहर में बरामद
अंकिता हत्याकांड के मामला की जांच शुरू हुई तो अंकिता को गायब करने, उसकी हत्या और शव को नहर में फेंकने में पुलकित आर्य और उसके दो साथियों का भी शामिल होने की बात सामने आई। अंकिता मर्डर केस शुरुआती जांच में पता चला कि रिजॉर्ट में काम करने के दौरान वहां स्पेशल गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस के लिए अंकिता को रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने दबाव डाला था। अंकिता ने ऐसा साफ मना करने के बाद तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (846)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (489)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..