
Baba Siddhique Murder : कौन है बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मास्टर माइंड शुभम लोंकर
-
Chhavi
- October 14, 2024
Baba Siddhique Murder : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (Baba Siddhique Murder Case) में पुलिस ने अभी तक धर्मराज कश्यप, प्रवीण लोंकर और गुरमेल सिंह को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस मोहम्मद जीशन अख्तर(Mohammed Zeeshan Akhtar), शिवकुमार (shivkumar) और शुभम लोंकर (shubham lonkar) को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. जीशन अख्तर, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टर माइंड बताया जा रहा है, जबकि शुभम लोंकर वहीं शख्स है, जिसने सोशल मीडिया पोस्ट में ये कहा है कि इस मर्डर को अंजाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) ने दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि 'लोंकर बदर्स' ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शूटर्स को हायर किया था.
Read More : Baba Siddique: मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मास्टरमांइड और शूटर्स के बीच की कड़ी शुभम लोंकर
प्रवीण लोंकर को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका भाई शुभम लोंकर अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस को शक है कि शुभम लोंकर ही इस हत्याकांड के मास्टरमांइड जीशन और शूटर्स के बीच की कड़ी है. शुभम लोंकर ने ही धर्मराज, गुरमेल और शिवा को बाबा सिद्दीकी की मौत की सुपारी दी थी. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक, प्रवीण और शुभम ने दो कथित शूटर को हत्या का काम सौंपा था, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का निवासी है और दूसरे का नाम शिवकुमार गौतम है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस, शुभम लोंकर की तलाश में पुणे गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसके बाद, पुलिस ने उसके भाई प्रवीण लोंकर को हत्या में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर गिरफ्तार कर लिया.
Read More : NIA Report: दाऊद के मार्ग दर्शन पर लॉरेंस बिश्नोई, NIA ने किए बड़े खुलासे
कौन है शुभम लोंकर?
शुभम रामेश्वर लोंकर उर्फ शिबू लोंकर का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है, इसका खुलासा इस साल की शुरुआत में ही हो चुका था. पुलिस के मुताबिक, शुभम लोंकर को इस साल फरवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. तब पुलिस की जांच में सामने आया था कि शुभम लोंकर के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस से हुई पूछताछ में शुभम लोंकर ने माना था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों से बातचीत करता है. शुभम ने कबूल किया था कि उसकी विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई से भी वीडियो कॉल के जरिये बातचीत हुई है. शुभम ने ये भी बताया था कि उसकी बातचीत लॉरेंस बिश्नोई से भी वीडियो कॉल के जरिए हो चुकी है.
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..