Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत को चीन के हाथों खोने के बयान पर डोनाल्ड ट्रंप का यू टर्न, बोले - मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा

भारत को चीन के हाथों खोने के बयान पर डोनाल्ड ट्रंप का यू टर्न, बोले - मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बहुत खास संबंध बताते हुए बयान दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उनके हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

 

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और भारत के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने पर ओवल ऑफिस में कहा कि, "मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं, वह महान है। मुझे सिर्फ वह पसंद नहीं है जो वह इस समय कर रहे हैं, लेकिन भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। चिंता की कोई बात नहीं है।"


ट्रंप ने ये भी कहा कि वह बेहद निराश हैं कि भारत, रूस से बहुत तेल खरीद रहा है। हमने भारत पर बहुत टैरिफ लगाया है, पचास फीसदी टैरिफ। पीएम मोदी से मेरे रिलेशन अच्छे हैं। मोदी महान हैं। वह यहां कुछ महीने पहले आए थे। इस पर ट्रंप ने कहा कि यह बढ़िया चल रही है। हम यूरोपीयन यूनियन से बहुत निराश हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मीडिया ने यह भी पूछा कि, भारत और अन्य देशों के साथ ट्रेड वार्ता कैसी चल रही है? इस सवाल के उत्तर में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत समेत कई देशों के साथ अमेरिका के व्यापार समझौते अच्छी प्रगति कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने यूरोपीय संघ पर नाराजगी जताई, जिसने हाल ही में अमेरिकी टेक कंपनी गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना ठोका है।

 

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस यात्रा को भी याद करते हुए जिक्र किया कि, "हम रोज गार्डन में गए थे, लेकिन वहां घास पूरी तरह भीगी हुई थी। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बिल्कुल खराब जगह थी। तब मैंने कहा कि चलो व्हाइट हाउस के प्रतीक चिन्ह वाली सुंदर सफेद पत्थर की जगह इस्तेमाल करें और यह सभी को बहुत पसंद भी आया।"

 

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि ऐसा हुआ है।


डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के भावनात्मक और सकारात्मक मूल्यांकन की तहे दिल से सराहना करता हूं और इसे पूर्ण रूप से समर्थन देता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।" इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप को टैग किया है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?