
PM मोदी का बड़ा संदेश: BJP वर्कशॉप में टिफिन मीटिंग, स्वच्छता अभियान और इनोवेटिव सोच पर खास निर्देश
-
Anjali
- September 8, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आयोजित BJP वर्कशॉप 2025 में हिस्सा लेते हुए सांसदों के साथ कई अहम बातें साझा कीं। इस दौरान PM मोदी का बड़ा संदेश साफ था कि सांसद जनता के बीच ज्यादा समय बिताएं और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करें। उन्होंने सांसदों को खास निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में टिफिन मीटिंग आयोजित करें और जनता से सीधा संवाद बनाएं। इस BJP सांसदों की वर्कशॉप में जीएसटी सुधारों की भी जमकर तारीफ की गई और इस पर एक प्रस्ताव पास किया गया। मोदी ने कहा कि अब पार्टी देशभर में जीएसटी के फायदों को लेकर अभियान चलाएगी। यह पूरी कवायद BJP रणनीति 2025 का हिस्सा है।
सूत्रों के मुताबिक संसद भवन में हुई इस बैठक में PM मोदी का बड़ा संदेश यह भी रहा कि हर सांसद अपनी विधानसभा क्षेत्र में महीने में एक बार टिफिन मीटिंग करे। उन्होंने कहा कि इससे जनता की समस्याएं सीधे सांसद तक पहुंचेंगी और उनका हल निकालना आसान होगा। इस तरह की अपील को BJP वर्कशॉप 2025 में सांसदों ने गंभीरता से लिया। मोदी ने जोर दिया कि समिति बैठकों से पहले और बाद में मंत्री और अधिकारियों से मिलकर विषयों की गहराई समझें। उन्होंने सांसदों को खास निर्देश दिया कि अधिकारियों से सम्मानजनक व्यवहार करें और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता बनाएं। यह कदम आने वाले चुनावों में BJP रणनीति 2025 के लिए अहम माना जा रहा है।
BJP सांसदों की वर्कशॉप में स्वच्छता अभियान पर भी प्रधानमंत्री ने विशेष जोर दिया। उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें इनोवेटिव सोच अपनानी होगी। मोदी ने साफ कहा कि सफाई केवल पैसों से नहीं बल्कि सामूहिक प्रयासों से संभव है। इस मौके पर PM मोदी का बड़ा संदेश था कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को अलग-अलग समझकर समाधान निकालना जरूरी है। यही नहीं, उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन गेमिंग के खतरे पर जागरूकता फैलाएं। इस मुद्दे को भी BJP वर्कशॉप 2025 का अहम हिस्सा बनाया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। उन्होंने सांसदों को खास निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। साथ ही सांसद कॉरपोरेट एजेंडा को बढ़ावा देने या पक्षपाती सवाल पूछने से बचें। मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि इनका लाभ सही परिवारों तक पहुंचे। यह संदेश साफ तौर पर BJP रणनीति 2025 से जुड़ा हुआ है, ताकि जनता में विश्वास और बढ़े।
इस BJP सांसदों की वर्कशॉप में सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल होंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सोमवार को सहयोगी दलों के नेता भी बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि संसद कार्यशाला जैसे मंच सांसदों और नेताओं को एक-दूसरे से सीखने और विचार-विमर्श का अवसर देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की बेहतर सेवा करने के लिए इस तरह की बैठकें जरूरी हैं। इस पूरे आयोजन में बार-बार यही दोहराया गया कि PM मोदी का बड़ा संदेश केवल सांसदों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सीधे जनता तक पहुंचने वाली BJP रणनीति 2025 का हिस्सा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (339)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..