
21 अगस्त 2025 की राजस्थान की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- August 21, 2025
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम-सीएम बिल का समर्थन किया और कहा कि विपक्ष में भ्रष्टाचारी बहुत हैं। उन्होंने 'वन स्टेट वन इलेक्शन' को देश के लिए फायदेमंद बताया।
- बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की घोषणा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से हुई, जिससे यात्रियों को तीव्र व सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ सहित अन्य सदस्यों ने इसे औद्योगिक व पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर बताते हुए आभार जताया।
- कोटा के महाविद्यालय में NSUI की ओर से जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में वोट चोरी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र की रक्षा हेतु जागरूक करना है।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में DLIC बैठक आयोजित हुई, जिसमें आमजन को बीमा योजनाओं से जोड़ने, जागरूकता शिविर लगाने और पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की।
- कोटा जिला कलक्टर पीयूष ने अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग व ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश दिए। इस अवसर पर IG कोटा रेंज, एसपी कोटा शहर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क हादसे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता करार दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पीड़ित परिवारों से संवेदनशीलता दिखाते हुए मिलने की सलाह दी।
- राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने भिवाड़ी क्षेत्र का दौरा कर CETP व STP का निरीक्षण किया और उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद कर पर्यावरणीय मानकों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योगों से सतत विकास व नवाचार में सहयोग का आह्वान किया ।
- डीग में नगर परिषद द्वारा जमीन अतिक्रमण का निशान लगाकर मकान तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में एक व्यक्ति टावर पर चढ़ गया, तहसीलदार जुगिता मीणा व प्रशासन की समझाइश के बाद डेढ़ घंटे बाद वह नीचे उतरा, वहीं नगर परिषद ने अतिक्रमण तोड़ने से अस्थायी तौर पर रोक लगाई।
- जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मसाज पार्लर की आड़ में एक्सटॉर्शन करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ASP मालवीय नगर आदित्य पूनिया के अनुसार- बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी हैं।
- नगरपरिषद डीग द्वारा आयोजित जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेले का शुभारंभ नेहरू पार्क में हरि चेतन्यपुरी महाराज के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण और पूजन के साथ हुआ। समारोह में उन्होंने मेलों को सभी धर्मों के मिलन का स्थान बताया और भारतीय संस्कृति पर गर्व जताया।
- राजस्थान में भी मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त को जयपुर, अजमेर और नागौर सहित 23 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%