
Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव की कल से शुरू होगी मतगणना, मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
-
Renuka
- November 22, 2024
Rajasthan by-election : राजस्थान उपचुनाव की मतगणना के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कल सुबह 8 बजे से तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत वोटों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। बता दें कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पुलिस तैनात रहेगी, इसके बाद 100 मीटर की परिधि में RAC और गेट पर CRPF की सुरक्षा व्यवस्था होगी। सभी कॉरीडोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी न हो। टोंक कॉलेज में मतगणना तीन कक्षों में की जाएगी, जहां पोस्टल बैलेट और वीवीपैट मतों की गिनती अलग-अलग टेबलों पर की जाएगी।
कल होगी उपचुनाव की मतगणना
आपको बता दें कि राजस्थान की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। यह प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवीन महाजन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि मतगणना की प्रक्रिया बिना किसी बाधा और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती से शुरू होगी। इसके बाद, 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गिनती के दौरान ईवीएम से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके अलावा, मतगणना के रुझानों और परिणामों को समय-समय पर साझा करने के लिए हर केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं।
141 राउंड में होगी गिनती
राजस्थान की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 141 राउंड में ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में मतदाता संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड होंगे। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। जिला निर्वाचन और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
देवली-उनियारा सहित सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि- केंद्रों के 100 मीटर के भीतर पुलिस तैनात रहेगी, जबकि इसके बाहर 100 मीटर की सीमा में RAC और गेटों पर CRPF के जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। सभी कॉरिडोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। टोंक कॉलेज में तीन अलग-अलग कक्षों में मतगणना होगी, जहां पोस्टल बैलेट और वीवीपैट मतों की गिनती अलग-अलग टेबलों पर की जाएगी।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..