
राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात, बच्चों को ज़हर, पत्नी का गला घोंटा और खुद की ली जान
-
Manjushree
- July 26, 2025
राजस्थान वारदात: उदयपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां राजस्थान पिता हत्या आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान लेने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार की मौत से पूरा इलाका सदमे में है।
जानकारी के मुताबिक, दिल दहला देने वाली वारदात का आरोपी दिलीप चितारा (40) उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर इलाके में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार को दिलीप ने पहले बच्चों को ज़हर देकर मौत के घाट उतारा, फिर पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद उसने ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उदयपुर में दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में पारिवारिक हत्या आत्महत्या में दिलीप की पत्नी का नाम अलका (37) था, जबकि बेटों के नाम खुश (6) और मनवीर (4) थे। राजस्थान में चार लोगों की मौत के इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
राजस्थान में एक ही परिवार की मौत की घटना सुनकर जान पुलिस मौके पे पहुंची तो पुलिस को क्राइम सीन पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें राजस्थान पिता हत्या आत्महत्या का कारण आर्थिक परेशानी बताया गया है। दिलीप ने लिखा कि वह काफी समय से परेशान था और अब कोई रास्ता नहीं बचा था। उसने यह भी बताया कि उसकी जनरल स्टोर की दुकान चल नहीं रही थी और हालात बद से बदतर होते जा रहे थे।
उदयपुर में चार लोगों की मौत के मामले की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप की दुकान किराए की थी और वह कर्ज में डूबा हुआ था। मृतक के चाचा माणक चितारा ने बताया कि करीब 6 महीने पहले दिलीप ने कर्ज की बात की थी। चाचा ने उसे मकान बेचकर कर्ज चुकाने की सलाह दी थी। इसके बाद उसने कभी चर्चा नहीं की, लेकिन एक ही परिवार की मौत ने सबको झकझोर दिया है।
राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को दिनभर घर में कोई हलचल नहीं दिखी। किराए के मकान में रह रहे दिलीप चितारा के हिस्से में पूरे दिन सन्नाटा था। इस पर पहली मंजिल पर रहने वाले मकान मालिक को शक हुआ। जब कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हिरणमगरी थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का मंजर देखकर सन्न रह गई। कमरे के अंदर पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जबकि बच्चों और पत्नी के शव पास ही पड़े हुए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..